Bacheli Latest News : बचेली पालिका में नये राशनकार्ड का 22 तक होगा वितरण 

Bacheli Latest News :

दुर्जन सिंह

 

Bacheli Latest News :  9 पीडीएस दुकानो में कुल 5268 राशन कार्ड

 

Bacheli Latest News :  बचेली-  नगर पालिका बड़े बचेली में राशनकार्डो का नवीनीकरण उपरांत 18 जून से हितग्राहियो को राशनकार्ड वितरण किया गया। जिसकी शुरूआत मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव व वार्ड पार्षद धनसिंह नाग द्वारा पालिका कार्यालय परिसर में वार्ड क्रं. 6 के हितग्राहियो को वितरित कर किया गया। वार्ड पार्षद धनसिंह ने बताया कि वार्ड क्रं 6 के 452 हितग्राहियो केा नवीन कार्ड का वितरण किया गया, जिसमे 328 प्राथमिकता, 73 अन्त्योदय, 43 एपीएल, 7 निशक्तजन, 1 निराश्रित है।

Bacheli Latest News : पालिका ने बताया कि यह वितरण 22 जून तक होगा। पहले दिन मंगलवार को वार्ड क्रं. 1 के हितग्राहियो को गोंडवाना सदन, वार्ड 6 के पालिका कार्यालय में वार्ड 7,8 के उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन में वितरण किया गया। वार्ड 2 के हितग्राहियो केा 19 जून अंधेरी चैक दुर्गा मंडप में, वार्ड 3 के लिए 20 जून को किशोरी चैक गणेश मंडप, वार्ड 4 के लिए 21 जून आरईएस काॅलोनी मंगल भवन, वार्ड 5 के लिए 22 जून को नगर पालिका रैन बसेरा, वार्ड 9 के हितग्राहियो को 19 व 20 जून को शासकीय प्राथमिक शाला लेबरहाटमेंट, वार्ड 10,11 के लिए 21 से 22 जून को शासकीय प्राथमिक शाला डीएनके 1 में, वही वार्ड 12 से 18 के हितग्राहियो को 18 से 22 जून तक एनएमडीसी कलामंच में वितरण किया जायेगा।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में नई सरकार भाजपा की बनने के बाद प्रचलित राशनकार्डो का नए सिरे से नवीनीकरण कराकर दिया जा रहा है।

 

नए कलेवर में राशन कार्ड-

नय राशन कार्ड में पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय की तस्वीर नजर आ रही है। साथ ही खाघ मंत्री दयालदास बघेल की तस्वीर भी है। 5 प्रकार के कार्डो में अन्त्योदय, प्राथमिकता, एपीएल, निःशक्तजन, निराश्रित है। बचेली नगर निकाय क्षेत्र के 9 पीडीएस दुकानो में कुल 5268 राशन कार्ड है। जिसमे सबसे अधिक प्राथमिकता 3207, एपीएल 1271, अत्योदय 748, निशक्तजन 33, निराश्रित कार्ड की संख्या 9 है।

 Ambikapur latest news : बस्तर संभाग की यात्रा : अनमोल औषधि और धन संपदाओं से भरा पड़ा है भारत माता की गोद

Bacheli Latest News : पालिका में काड्र्र वितरण के दौरान सीएमओ सहित सहायक राजस्व निरीक्षक व्हीडी प्रधान, हेमंत मंडावी, विष्णु मंडावी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी व पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिला हितग्राहियो की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU