Bacheli Latest News मातृ शक्तियों ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई होली मिलन

Bacheli Latest News

दुर्जन सिंह

 

Bacheli Latest News मातृशक्ति ग्रुप का होली मिलन आज किया गया सभी मातृ शक्तियों ने बड़े ही हर्षोल्लास से होली मिलन मनाया

 

 

Bacheli Latest News बचेली !  साथ ही कुछ गेम भी खेले गए डांस गाना और साथ हि सभी ने बड़े प्रेम से गुलाल लगाते हुए प्रेम से होली मिलन की शुभकामनाएं बधाइयां दी सभी ने आपस में बहुत प्यार से होली मिलन को सफल बनाया किरण भदोरिया ने समस्त मात्र शक्तियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम समय-समय पर इसी तरह के आयोजन करते रहेंगे।

Collector Mayank Chaturvedi ब्लॉक गीदम के मतदान केन्द्रों का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

Bacheli Latest News  मात्र शक्तियों ने समाज के प्रति जागरूकता जताते हुए कहा कि हमारे जितने भी त्यौहार हैं उसको बड़े हरशाला से और सामाजिक तौर पर भी मानना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को पता चल सके कि त्योहारों के बारे में जान सके कि हम त्यौहार क्यों मनाते हैं और कैसे मनाते हैं यह सब की जानकारी भी उन्हें तभी मिलेगी जब हम इस तरह के छोटे-छोटे आयोजन करते रहे और समाज को जागरूक करने मैं अपनी छोटी सी भूमिका निभाते रहे उपस्थित होने वाले सदस्यों में अमिता गुरु सिम्मी दत्ता प्रीति साहू रानी सिंह प्रिया मंडल मलीना चक्रवर्ती ममता सिन्हा गीता शर्मा मीना शर्मा रितु शर्मा विमल जैन हर्षिता निर्मला साईंकरिवार जिनकी नाग उषा किरण पात्रे खेमा बघेल सुनीता वैष्णव कविता सक्सेना अनसूया भोपले पुष्पा वर्मा माया अधिकारी हंसा सोनी नीलिमा रजनी वर्मा उपस्थित रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU