Baba Bhooteshwarnath बाबा भूतेश्वरनाथ की नगरी पहुँचे कथावाचक परमपूज्य महंत श्री श्री राधेश्याम जी महाराज

Baba Bhooteshwarnath

Baba Bhooteshwarnath तिरंगा चौक पर श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

Baba Bhooteshwarnath गरियाबंद। गांधी मैदान में आज से प्रारंभ होने वाली नव दिवसीय संगीतमय अदभुत शिव महापुराण कथा का वाचन करने हेतु व्यासपीठ पर धामपुर ऊत्तरप्रदेश के धर्मरत्न परमपूज्य महंत श्री श्री राधेश्याम जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान करायेंगे !

Baba Bhooteshwarnath वहीं कथा के परायणकर्ता पं. आचार्य प्रदुम्न द्विवेदी वृन्दावन वाले आज रविवार को सुबह 8;15 को गरियाबंद नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर तिरंगा चौक पर आयोजक व श्रद्धालुओं के साथ साहू परिवार ने उनका स्वागत किया। ढोल व पुष्प माला से कथा वाचक परमपूज्य महंत श्री श्री राधेश्याम महाराज जी का भावपूर्ण अभिवादन किया गया।

आपको बता दें नगर के गाँधी मैदान में 11 से 19 दिसंबर तक अदभुत शिव महापुराण कथा का आयोजन आज से आरंभ होगी। आज दोपहर 1 बजे से लेकर 6 बजे तक शिव महापुराण की कथा का वाचन कथावाचक परमपूज्य महंत श्री श्री राधेश्याम जी महाराज जी “ द्वारा किया जाएगा। कथा स्थल गांधी मैदान पर भव्य मंच तैयार है।

बाबा भूतेश्वरनाथ की नगरी में आज से गूंजेगा हर हर महादेव के बोल- शिवभक्त तरुण यादव

शिवभक्त तरुणयादव ने बतलाया भक्तजनों के लिए विशाल पांडाल तैयार है।श्रध्दालुओ के लिये बैठने के लिये उत्तम व्यवस्था की गई है वही बुजुर्गों और दीवायंग जनों के लिए बिशेष व्यवस्था की गई है

बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

गांधी मैदान में वाहनों के पार्किंग स्थल दूसरी ओर बनाए गए हैं। गौरव पथ रोड के तरफ से आने वाले ट्रक, बस, ट्रैक्टर ट्राली आदि भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पंडाल के दाये ओर पर रहेगी। इसके अतिरिक्त मीडियम वाहन जैसे कार आदि की पार्किंग व्यवस्थाभी रहेगी।।

Baba Bhooteshwarnath अदभुत शिव महापुराण कथा का आयोजन लक्ष्मी बीज भंडार के संचालक भूषण लाल ,रिखी राम साहू परिवार द्वारा किया जा रहा है. व्यासपीठ पर धामपुर ऊत्तरप्रदेश के धर्मरत्न परमपूज्य महंत श्री श्री राधेश्याम जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान करायेंगे !

Baba Bhooteshwarnath  वहीं कथा के परायणकर्ता पं. श्री आचार्य प्रदुम्न द्विवेदी जी वृन्दावन वाले होंगे. कथा का प्रारंभ 11 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर 2 बजे भव्य कलश यात्रा में झाँकी और बाजे – गाजे – फटाखे के साथ होगा , 151 कलश को सजाया गया है , कथा का समय दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक रखा गया है ,नगर की सभी धर्म प्रेमी जनता, शिव भक्तों से आग्रह है कि इस अवधि में उपस्थित होकर अदभुत शिव महापुराण कथा का आयोजन का अवश्य लाभ ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU