B. M. Shah Hospital : बी. एम. शाह हॉस्पिटल में छाती रोग परीक्षण नि: शुल्क शिविर का अयोजन, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

B. M. Shah Hospital :

 B. M. Shah Hospital : बी. एम. शाह हॉस्पिटल में छाती रोग परीक्षण नि: शुल्क शिविर का अयोजन, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

B. M. Shah Hospital : भिलाई … स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था बी. एम. शाह हॉस्पिटल इन रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर सुपेला भिलाई द्वारा रविवार को अस्पताल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में छाती रोग से परेशान मरीजों ने अपनी उपस्थिति दी।

B. M. Shah Hospital : शिविर में छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. तन्मय जैन ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ सेवाएं दी। इस दौरान पहुंचे मरीजों की सामान्य जांच के साथ ही स्पायरोमेट्री भी की गई।

उल्लेखनीय है कि बी. एम. शाह हॉस्पिटल में छाती रोग परीक्षण शिविर का आयोजन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जय तिवारी व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल सिंह, डायरेक्टर ऑपरेशन डॉ. अरुण मिश्रा के निर्देश पर किया गया।

B. M. Shah Hospital : स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शहर के आसपास के क्षेत्र से हैं बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। जिसमें बीएसपी टाउनशिप से लेकर सुपेला, रामनगर, वैशाली नगर, कैलाश नगर, कोहका, खुर्सीपार आदि क्षेत्रों से परीक्षण के लिए लोग पहुंचे।

B. M. Shah Hospital :
B. M. Shah Hospital : बी. एम. शाह हॉस्पिटल में छाती रोग परीक्षण नि: शुल्क शिविर का अयोजन, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

B. M. Shah Hospital : सभी तरह के जांच में दी गई विशेष छूठ – स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. तन्मय जैन द्वारा छाती रोग से जुड़ी समस्याओं के लिए नि:शुल्क परामर्श दिया गया।

इस दौरान हॉस्पिटल में विभिन्न प्रकार के जांच में विशेष छूट दी गई थी। इस दौरान सभी जांच में 25% की छूट दी गई थी, वहीं दवाइयों में 10% की छूट दी गई।

https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

इसके साथ ही स्पायरोमेट्री में 50% की छूट दी गई थी। बी. एम. शाह अस्पताल द्वारा आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने परीक्षण कराया और विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह ली।

इस शिविर में मार्केटिंग टीम से राकेश गजभिए, सूर्यकांत पटेल, समीर अख्तर, स्टॉफ नर्स विभा, ऊषा व गीता ठाकुर की विशेष भूमिका रही।

Raipur latest News : सूने मकान से एलईडी टीवी, लेपटाप व चांदी का जेवर पार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU