Ayushman Bharat Scheme : मोदी सरकार की इस योजना से हर महीने कमाएंगे 15 हजार! जल्द करे आवेदन
Ayushman Bharat Scheme : मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत योजना’ की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. यह योजना गरीबों को बेहतर इलाज में मदद कर रही है।

Ayushman Bharat Scheme :स्वास्थ्य योजना होने के साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच साल में 10 लाख नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा था.
एक लाख से अधिक आयुष्मान मित्रों को किया तैनात
योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में एक लाख से अधिक आयुष्मान मित्र तैनात किए गए हैं। आयुष्मान मित्रों को वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। अगर आप भी सरकार की इस योजना से जुड़ना चाहते हैं
तो आयुष्मान के दोस्त बनकर हर महीने 15 हजार रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं. आयुष्मान मित्र की भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय मिलकर काम करते हैं।

आयुष्मान दोस्त का काम
आयुष्मान मित्र की मुख्य कार्य योजना से संबंधित हर लाभ लाभार्थी को दिया जाना है। वे सरकार की योजना से जुड़े अस्पतालों में पदस्थापित हैं।
किसी के लिए आवेदन करना और उसका आयुष्मान कार्ड बनवाना आयुष्मान मित्र की जिम्मेदारी है। उनका चयन 12 महीने के अनुबंध के आधार पर किया जाता है। इसे 12 महीने पूरे होने पर बढ़ाया जा सकता है।

वेतन और प्रोत्साहन
आयुष्मान दोस्तों को हर महीने 15 हजार रुपए जाते हैं। इसके अलावा प्रत्येक मरीज पर 50 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध है। हर जिले में आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की जाती है।
Also read :Ayushman Bharat Scheme : मोदी सरकार की इस योजना से हर महीने कमाएंगे 15 हजार! जल्द करे आवेदन
इनकी नियुक्ति की जिम्मेदारी जिला स्तरीय एजेंसी के पास है। चयन के बाद प्रशिक्षण की जिम्मेदारी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की होती है।
आयुष्मान मित्र बनने की योग्यता
आवेदक 12वीं पास होना चाहिए। कंप्यूटर और इंटरनेट का भी ज्ञान होना चाहिए। आवेदक को आयुष्मान मित्र प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करना चाहिए और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदकों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसकी नियुक्ति में महिला उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है।