Awareness Campaign : बगैर नंबर वाली गाडियों मे लगवाया नंबर प्लेट. टीआई यातायात ने चलाया जागरूकता अभियान

Awareness Campaign : बगैर नंबर वाली गाडियों मे लगवाया नंबर प्लेट. टीआई यातायात ने चलाया जागरूकता अभियान

Awareness Campaign : बगैर नंबर वाली गाडियों मे लगवाया नंबर प्लेट. टीआई यातायात ने चलाया जागरूकता अभियान

बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा
जागरूकता अभियान

Awareness Campaign : यातायात पुलिस द्वारा सहज सरल व सुगम यातायात को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जिले चलाया जा रहा है जिसके तहत बगैर नंबर लिखे वाहनों व उनके चालकों को रोका गया एवं बगैर पुलिस कार्यवाही करते हुए नंबर लिखने

Also read  :Safety Tips For Girls : घर से दूर हॉस्टल या पीजी में रहने वाली लड़कियो के लिए जरुरी खबर, जरूर फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स

Awareness Campaign :वालो को बुलाकर वाहन मे नंबर लिखवाकर छोडा़ गया. यातायात पुलिस को देख बहुत से लोग भागते रहे पर जब पता चला कि पुलिस कार्यवाही नही कर रही है वरन नंबर प्लेट लगवाने कह रही है तो लोग स्वस्फुर्त आने लगे. इस अभियान के

पहले दिन 21 वाहन चालक जिनके वाहन बगैर नंबर प्लेट के थे नंबर लिखवाया गया. यातायात निरीक्षक नरेश चौहान ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं उसके बाद होने वाली परेशानी के साथ ही रोड एक्सीडेंट कर भाग रहे गाडियों की

Also read  : https://jandhara24.com/news/116628/breaking-news-godhan-nyay-yojana-cm-baghel-will-give-crores-to-the-beneficiaries-today/

पतासाजी करने मे सही तरीके से लिखे गये नंबर से सुविधा मिलती है साथ ही एक्सीडेंट मे हताहत हुए परिवार के निवास स्थान का पता आसानी से चल जाता है. इसलिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

Awareness Campaign : बगैर नंबर वाली गाडियों मे लगवाया नंबर प्लेट. टीआई यातायात ने चलाया जागरूकता अभियान
Awareness Campaign : बगैर नंबर वाली गाडियों मे लगवाया नंबर प्लेट. टीआई यातायात ने चलाया जागरूकता अभियान

है. लोगों से अपील है कि पुलिस कार्यवाही से बचने आवश्यक कागजात के साथ वाहनों मे सही नंबर लिखकर वाहन चलावे. साथ ही वाहन के आगे व पीछे नियमों के हिसाब से नंबर लिखा होना चाहिए. साथ ही नाबालिको को वाहन चलाने न देवे.

पुलिस आपकी है व आपके बीच के ही है हम बस हम आपको सुरक्षित रखना चाह रहे है. इसलिए यातायात नियमों का पालन करे वाहन निर्धारित गति से चलाये स्वयं के साथ परिवार और दुसरो को भी सुरक्षित रखें.

आज पुलिस की इस जागरूकता अभियान मे ग्राम रवान के सरपंच विजय वर्मा ने कहा कि बहुत अच्छी पहल है और इसे लगातार चलाया जाना चाहिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU