You are currently viewing 2022 Campaign खतरे से निपटने रायपुर रेल मंडल द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
Campaign खतरे से निपटने रायपुर रेल मंडल द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

2022 Campaign खतरे से निपटने रायपुर रेल मंडल द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

Campaign रेलवे ट्रैक पर मानव रन ओवर एवं पशु रन ओवर

Campaign रायपुर। रेलवे ट्रैक पर मानव रन ओवर एवं पशु रन ओवर की घटनाएं बढ़ने के कारण रायपुर मंडल में जन जागरूकता Campaign चलाया जा रहा है ।

ALSO READ : 2022 : BSF में काम करने वालों के लिए हर जगह चैलेंज,उसे स्वीकार कर पूरा करना बखूबी जानती है  : IG

रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले कई लोग रेलवे ट्रैक पर अनावश्यक आ कर बैठते है, रेलवे ट्रैक पर चलते है जिससे वह गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं।

Campaign ऐसे हादसों से न केवल उनकी अमूल्य जिंदगी चली जाती है साथ ही गाड़ियो का परिचालन भी प्रभावित होता है।

रेल पटरी पार करना जानलेवा तथा कानूनन जुर्म है इसमें 06 माह की जेल और ₹1000 जुर्माना हो सकता है।

Campaign मवेशियों के टकराने की बढ़ती घटनाएं न केवल ट्रेनों की समय की पाबंदी के साथ-साथ ट्रेनों एव उनमें यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को भी एक गंभीर खतरा है ।

Campaign इस जागरूकता अभियान में मवेशियों के मालिकों को भी इससे होने वाले नुकसानों और कानूनों की समझाइश दी जा रही है ।

Campaign पशुपालकों को पहले स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया जा रहा है और यदि वे इसका पालन नहीं करते हैं, तो रेल प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है।

पशु मालिक को 01 से 02 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना हो सकता है ।

इस प्रकार के मामले की पुनरावृति होने पर दोषी के खिलाफ अधिकाधिक अर्थदंड एवं कठोर कार्यवाही हो सकती है ।

https://jandhara24.com/news/103971/cm-bhupesh-baghel-returned-from-3-day-korea-tour-gave-this-statement-on-the-fall-of-maharashtra-government/

Leave a Reply