Atmanand School : न बिल्डिंग, न एड्मिशन कुछ ऐसे आत्ममुग्ध है. आत्मानंद स्कूल
.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यभर में 50 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की जून महीने में घोषणा की थी, जिसमें 12 नए आत्मानंद स्कूल रायपुर में खोले जाने है..
. आत्मानंद स्कूल में एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन भी जमा कराए गए… लेकिन नए सत्र में महीनेभर का समय समाप्त होने के बाद भी बच्चों का एडमिशन नहीं हो सका…

यही नहीं, अब तक नए आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर्स की भर्ती तक नहीं हो सकी… ऐसी दशा में हजारों बच्चे आवेदन भरकर एडमिशन के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रह हैं…
जिलेभर में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत जुलाई महीने से हो चुकी है… नए आत्मानंद में एडमिशन के लिए करीब एक जुलाई से 10 जुलाई तक समय निर्धारित किया गया था…
इस दौरान ऑनलाइन करीब 15 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है… आवेदन करने वालों में कक्षा एक से १२वीं कक्षा तक के छात्र शामिल हैं…लेकिन अब तक न तो लाटरी निकाली गई है…

और न ही एडमिशन के लिए फाइनल लिस्ट जारी की गई है…
एएन बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी
नए 12 आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए करीब १५ हजार आवेदन आए हैं… नए स्कूलों के लिए टाचर्स समेत अन्य स्टॉफ के भर्ती की प्रक्रिया चल रही है… जल्द ही छात्र-छात्राओं के एडमिशन की लिस्ट जारी की जाएगी….
रायपुर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मंदिर-हासौद, समोदा, गोबरा-नावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढिय़ारी और बीरगांव खुलने हैं.
.. प्रत्येक स्कूल में 40 छात्र-छात्राओं का एडमिशन होगा… यानि 12 नए स्कूलों में कुल 480 बच्चों का एडमिशन होना है… जो अभी तक नहीं हो सका है…
.

नए आत्मनंद स्कूल खोलने की घोषणा के बाद महीनेभर में सिर्फ आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सकी है… जबकि दूसरे स्कूलों में पढ़ाई शुरु हो चुकी है…
ऐसे में अगर अगस्त महीने में भी एडमिशन बच्चों का होता है… तो टीचर्स और बच्चों दोरनों पर ही कोर्स पूरा करने का भारी दबाव हो जाएगा…

– रायपुर में १२ नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम खोलने मई में सीएम ने की थी घोषणा
– 15 हजार बच्चों ने नए स्कूल में एडमिशन के लिए किया है आवेदन
– 12 आत्मानंद स्कूलों में 480 बच्चों का होना है एडमिशन
– नए आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर्स और स्टॉफ की नही हो सकी भर्ती