(Atmanand School) आत्मानंद विद्यालय को लेकर शिक्षक वा कर्मचारियों में असंमजस की स्थिति

(Atmanand School)

(Atmanand School) प्रतिनियुक्ति पर नही जाना चाहते शिक्षक वा कर्मचारी विधायक ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन

(Atmanand School) बीजापुर !  जिले के 30 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल हिन्दी माध्यम में परिवर्तन कर संबंधित कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त पर सहमति/असहमति देने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्धारा दिये गये हैं।जिस पर शिक्षक वा कर्मचारियों मे असंमजस की स्थिति बनी हुई है।  स्कूलों के शिक्षक वा कर्मचारियों ने एक बैठक कर चर्चा किया!

जिसमे जिले के लगभग 400 शिक्षक वा कर्मचारी इससे प्रभावित हो रहे हैं।सभी शासकीय सेवक अपनी ही सँस्थाओं मे प्रतिनियुक्त पर नही जाना चाहते।स्कूली शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार द्वारा जारी आदेश दिनाँक 25.02.2021 के अनुसार क्रमांक 11 मे यह उल्लेख है कि जो शिक्षक या कर्मचारी प्रतिनियुक्ति मे जाएँगे उन्हें अवकाश नगदीकरण की पात्रता नही होगी।

(Atmanand School) क्रमांक 18 मे भी अन्य अवकाश की पात्रता नही होगी का उल्लेख है।शासकीय सेवकों को यह भी डर है कि इसी तरह होता रहा तो भविष्य मे पदोन्नित हेतु भी रिक्त पद नही बचेंगे।

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला ईकाई व प्रभावित 30 संस्था के कर्मचारी साथी के बीच चर्चा सकारात्मक रही |उपस्थित सभी संघों के पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्ति शब्द हटाने की माँग की है। इस पर चर्चा हेतु सभी लोग विधायक महोदय के यहाँ गये।जहाँ पर उन्होने तुरंत डी ई ओ को बुलाकर चर्चा किया वा जेडी शिक्षक बस्तर सॅंभाग भी चर्चा किया गया वा जरुरत पड़ने पर प्रमुख सचिव शिक्षा  आलोक शुक्ला से भी चर्चा का आश्वासन दिया गया है।बरहाल असंमजस की स्थिति बनी हुई है।

इस अवसर पर फेडेरेशन के संयोजक के डी राय,अध्यक्ष जाकिर खान,उपाध्यक्ष महेश शेट्टी, सचिव कैलाश रामटेके,प्रहलाद जैन ,रुद्र प्रताप झाड़ी,शिव पूनेम ,पूर्ण चंद बेहरा ,ओनेश्वरी देवाँगन , राजेन्द्र पसपुल सहित सैकड़ों कर्मचारि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU