softball competition : साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम तैयार

softball competition :

softball competition : साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम तैयार

 

softball competition : बिलासपुर । पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम तैयार कर ली गई है। टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। पंजाब रवाना होने से पहले उन्हें विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से किट का वितरण किया गया। महिला वर्ग में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय साफ्टबाल प्रतियोगिता चार से आठ जून तक होगी। इसमें देशभर के विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।

इसमें अटल बिहारी विश्वविद्यालय भी शामिल है। विश्वविद्यालय की टीम तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में इंटर कालेज साफ्टबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति के सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रत्येक खिलाड़ियों के खेल की बारीकी से अवलोकन किया।

इनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, 16 खिलाड़ियों का चयन टीम में हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में डीपी विप्र महाविद्यालय की प्रतिमा जायसवाल, भूमिका श्रीवास, साक्षी दीक्षित, स्नेहा, रानी राजानी, डीएलएस महाविद्यालय की नेहा यादव, जेएमपी तखतपुर कालेज की पूनम, पल्लवी बंजारे, जननी, विद्या रानी, सांदीपनि एकेडमी मस्तूरी की आभा यादव, रोशनी जायसवाल, पातालेश्वर कालेज मस्तूरी की पार्वती, लालिमा मधुकर, जेपी वर्मा कालेज की अंजली साहू व रवीना पटेल शामिल हैं।

 

Bilaspur Latest News बेहद कठिन है सुधार की प्रक्रिया : जमीन के दस्तावेज में मात्रात्मक और रकबे की गड़बड़ियों के सुधार का जिम्मा तहसीलदारों को

इन खिलाड़ियों को किट वितरण किया गया।प्रतियोगिता में टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई है। टीम की कोच तरन्नुम खान व मैनेजर अख्तर खान है। किट वितरण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी, कुलसचिव शैलेंद्र दुबे, संचालक शारीरिक शिक्षा डा. प्रमोद तिवारी, डा. एचएस होता, प्रवीण पांडेय, मनीष सक्सेना उपस्थित रहे। टीम को मजबूत बनाने एवं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए व्यायाम शिक्षक अख्तर खान एवं क्रीड़ा अधिकारियों ने बहुमूल्य योगदान दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU