Assembly elections के लिए पार्टी की जमीन तलाशने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य  पहुंचे छत्तीसगढ़

Assembly elections

Assembly elections विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की जमीन तलाशने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य  पहुंचे छत्तीसगढ़

Assembly elections रायपुर !  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ का दो दिवसीय दौरा कर राज्य में इस वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की जमीन तलाशने का प्रयास किया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Assembly elections  मौर्य गुपचुप रूप से राज्य के दौरे पर पहुंचे और उन्होने बसपा के वोट बैंक को अपनी ओर खींचने के लिए बसपा के कई पुराने लोगो से सम्पर्क किया।

मौर्य बसपा के कद्दावर नेता रहे है और उस नाते राज्य के बसपा नेताओं से उनके सम्बन्ध रहे है। मौर्य ने उन जातियों के नेताओं से भी सम्पर्क साधा जिनकी आबादी होने के बाद भी कांग्रेस एवं भाजपा में पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी नही मिल सकी है।


Assembly elections पार्टी की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के अनुसार पार्टी राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटो पर उम्मीदवार उतारेंगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।

मौर्य का दौरा उसी सिलसिले में था। पार्टी नेताओं के इस तरह के आगे भी दौरे होंगे और वह खासकर पिछड़े एवं अनुसूचित जाति के नेताओं से सम्पर्क करेंगे।

Prime Minister ने चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
इस बीच  मौर्य वीआईपी रोड के जिस होटल में ठहरे थे,आज वहां पर करणी सेना के कुछ युवकों ने रामचरित मानस की कुछ चौपाईयों को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर प्रदर्शन किया और श्री मौर्य के खिलाफ नारेबाजी की।इस दौरान वहां पुलिस का काफी बन्दोबस्त था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU