Arrested चारामा 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार, भेजा जेल

Arrested

Arrested चारामा 12 घंटे के भीतर पुलिस ने किया चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार, भेजा जेल

Arrested चारामा। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के नेशनल हाईवे 30 पर मेहता पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा अपने ट्रक मैं 21 अगस्त की रात्रि 02 बजकर 15 मिनट पर दुकान के सामने रखे लोहे के सामान लोहे के चैनल गेट ,खिड़की लोहे का एंगल जिसकी कुल कीमत ₹60000 को अपने ट्रक में भर कर चोरी कर कर ले गए ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Arrested ट्रक जगदलपुर से रायपुर की और जा रही थी। इसी दौरान चोरों की ये वारदात सी सी टी वी कमरे में कैद हो गई। जिसकी शिकायत चारामा थाने में प्रार्थी राजकुमार सोनेता पिता स्वर्गीय गोवर्धन सोनेता उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 के द्वारा की गई थी।

Arrested जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ,एसडीओपी चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के द्वारा उप निरीक्षक रूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों का पतासाजी किया गया, उक्त वाहन क्रमांक सीजी 19 एच 8001 रायपुर की ओर जा रही थी !

Arrested जिसे जगतरा टोल प्लाजा के आगे वाहन ट्रक रोक कर वाहन को चेक किया गया, जिसमें वाहन चालक सहित तीन लोग बैठे थे, और मौके पर हिरासत में लेकर वाहन चालक का नाम पूछने पर उसने अपना नाम प्रशांत उर्फ मोनू तिवारी पिता रमेश तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी पथरागुड़ा भंगाराम चौक वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 6 जगदलपुर जिला बस्तर एवं अन्य बैठे लोगों ने अपना नाम गौरव बिश्नोई पिता भी बबला बिश्नोई उम्र 19 वर्ष निवासी कुमारपारा बस स्टैंड जगदलपुर जिला बस्तर एवं शिवा गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी मानसिंह गली वार्ड क्रमांक 6 जगदलपुर बताया यह घटना के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबूल करते हुए चोरी की बात कही ।

Arrested पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 नग लोहे के एंगल 3 नग चैनल गेट दो नग लोहे का खिड़की, एक नाग लोहे का गेट जिनकी कुल कीमत 60000 रुपए चोरी की गई संपूर्ण चीजों सहित ट्रक जप्त किया । आरोपी चोरी की गई संपत्ति को रायपुर में मानव बस्ती में साहदुर चौहान पिता स्वर्गीय राम लखन चौहान के पास बेचने जाने की बात कबूली।

Railway Cycle Stand सिर्फ 200 दोपहिया वाहन : रद्द होती ट्रेनों से सायकल स्टेंड की हालत खराब…

Arrested पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 411 भादवी के तहत गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया है इस संपूर्ण अभियान में एएसआई टीकम सोने, आरक्षक बलराम सिन्हा ,आरक्षक सुरेंद्र भास्कर एवं अन्य आरक्षको का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU