incest विवाह का झांसा देकर अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

incest

incest लगातार दैहिक शोषण

incest जगदलपुर । अपने आप को सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन का जवान होने का बात कहकर बीजापुर की युवती को बहला फुसलाकर विवाह करने का झांसा देकर भगाने वाले युवक को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

also read : Britain ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने इस्तीफा दिया

incest बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि बीजापुर जिले के मोडकपल्ली निवासी रोहित कुरसम ने 20 अक्टूबर 2019 पीडिता को सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन में नौकरी करने की बात कहकर गीदम बुलाया जहां से वह जगदलपुर तिरंगा चौक में अपने परिचित अर्जुन हेमला के घर रखकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

incest पीडि़ता द्वारा अपने परिजनों के साथ बीजापुर में मामला दर्ज कराने पर आरोपी युवक फरार हो गया।

पतासाजी के दौरान युवक को बीजापुर में होने की जानकारी मिलते ही बोधघाट पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU