Arrested : इंडियन मुजाहीद्दीन का सदस्य गिरफ्तार
Arrested : आरोपी दिल्ली में रहकर आतंकियों को पहुंचाता था पैसे
साल 2013 से फरार चल रहा था आतंकी श्रवण
विशेष संवाद्दाता
Arrested ,रायपुर। छत्तीसगढ़ में आतंकी संगठन सिमी और इंडियन मुजाहीद्दीन के आंतकियों को फंडिंग करने वाले गिरोह का ९ साल पहले नेटवर्क फूटने के बाद से ही पुलिस पूरे रैकेट को तोडऩे में जुटी है।

Arrested ,छग एटीएम और इंटेलीजेंस ने पश्चिम बंगाल में बैठकर आतंकियों तक पैसे पहुंचाने वाले आयशा और उसके सहयोगियों को दबोच कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया था,
जिसके बाद रायपुर पुलिस ने एक और आतंकी संगठन के सदस्य को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी श्रवण कुमार मंडल निवासी जमुई बिहार वर्तमान में वार्ड नंबर-27 सैनिक स्कूल के पास बंघा थाना कुंडा जिला देवघर झारखंड आतंकी फंडिंग मामले में करीब ९ साल से फरार चल रहा था।
Also read : https://jandhara24.com/news/107259/priyanka-said-this-big-thing-for-nick-jonas-know-what-she-said/
उसने अपने बैंक खाते से आतंकियों के खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर किया था। पुलिस को आरोपी के पास से मोबाइल, आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है।

आरोपियों को हो चुकी है सजा
Arrested ,पुलिस के मुताबिक आतंकी फंडिंग मामले में साल २०१३ में खमतराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी पांच आरोपी धीरज साव, जुबैर हुसैन, आयशा बानो, पप्पू मंडल और राजू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Also read :Congress : महापौर की मौजूदगी में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण – अफज़ल
Arrested ,इस मामले में कोर्ट ने आरोपी धीरज साव, जुबैर हुसैन और आयशा बानो को 10 साल कारावास की सजा का आदेश जारी कर चुका है। केस में आरोपी श्रवण कुमार मंडल साल 2013 से फरार चल रहा था।
ऐसे फूटा था पूरा नेटवर्क
पुलिस के मुताबिक आरोपी धीरज साव निवासी ट्रांसपोर्ट नगर खमतराई चिकन ठेला लगाता था। वह पाकिस्तान के किसी खालिद नामक शख्स से मोबाइल फोन के जरिए जुड़ा था।

आतंकवादी संगठन सिमी और इंडियन मुजाहीद्दीन के भारत में छिपे सदस्यों को बैंक के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करता था। छत्तीसगढ़ इंटेलीजेंस के इनपूट पर एटीएस ने धीरज साव को पकड़ा।
पूछताछ में उसने साल 2011 में पाकिस्तान से खालिद द्वारा उसके बैंक खाते में पैसे भेजने की बात स्वीकार किया, जिसके एवज में उसे बैंक खाते में आनी वाली रकम पर १३ फीसदी कमीशन मिलने की बात कही।
आतंकी संगठन का है सदस्य
पुलिस के मुताबिक आरोपी श्रवण कुमार मंडल साल सिमी और इंडियन मुजाहीद्दीन का सदस्य है।
Arrested ,आरोपी श्रवण कुमार मण्डल मूलरुप से जमुई बिहार का निवासी है। वह दिल्ली में रहकर सिमी इंडियन मुजाहीद्दीन संगठन के पैसों का लेन-देन में सहयोग करता था।
ईडी ने भी दर्ज किया है मामला
पुलिस के मुताबिक आरोपी श्रवण कुमार मंडल द्वारा आतंकी फंडिंग का खुलासा होने के बाद ईडी ने भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी
, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी। इस केस में भी आरोपी फरार चल रहा है।
वर्जन
Arrested ,आतंकी फंडिंग मामले में आरोपी श्रवण मंडल बीते ९ सालों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ खमतराई थाने में केस दर्ज है। उसे झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।
प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर