Arrears payment to teachers शिक्षकों को एरियर्स भुगतान के सवालो से घिरे प्रदेश के मुखिया

Arrears payment to teachers

Arrears payment to teachers प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों से साधी चुप्पी

Arrears payment to teachers 14 करोड़ की बात आते ही डॉ भारती दासन ने मुख्यमंत्री के कानों में कुछ कहा तो सीएम ने प्रेसवार्ता किया समाप्त

Arrears payment to teachers सक्ती। जैजैपुर आपको बता दे कि जिला जांजगीर चाम्पा अंतर्गत 9 विकासखण्ड आते थे जिसमें तत्कालीन सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने शासन की बिना आदेश बिना आबंटन के कमीशनखोरी करते हुए लगभग 15 करोड़ रुपये सीधे शिक्षक एल बी के खातों में राशि डाल दिया गया था यह खबर आग की तरह फैलने पर तीन साल पूर्व शिकायत हुआ था !

Arrears payment to teachers जिसका जांच ठंडे बस्ते में चले गए थे लेकिन जिले के पत्रकारों ने प्रमुखता से अपने अपने अखबारों में प्रकाशित किया गया था जिससे शासन प्रशासन हरकत में आये और राज्य स्तर में जांच टीम गठित किया गया था और शिकायत की जांच भी हुआ और जांच में सही भी पाया गया मंत्रालय के जिम्मेदार अधिकारी दोषी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही के बजाय ठंडे बस्ते या कचरे की डिब्बा में रख दिये थे !

Arrears payment to teachers शिकायत कर्ता ने लगातार कार्यवाही की मांग किया जा रहा था लेकिन कार्यवाही नही हुआ तो जिले के पत्रकारों ने जैजैपुर विधान सभा के ग्राम काशीगढ़ और छपोरा में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम करने के पश्चात हसौद की रेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की प्रेस वार्ता रखा गया था जिसमे अनेको पत्रकार के सवाल का जवाब देते आ रहे थे !

Arrears payment to teachers इसी बीच पत्रकार रमेश साहू ने फर्जी एरियर्स भुगतान की जांच होने के बाद भी कार्यवाही नही होने की सवाल किया तो तत्कालीन कलेक्टर एवं संचालक डॉ भारती दासन ने सवाल सुनते ही मुख्यमंत्री के कानों में आकर कुछ कहे तो सवाल की सही जवाब नही दे सका और पत्रकारों की प्रेस वार्ता ही समाप्त कर दिए और चलते बने,अब किससे ही उम्मीद करे इतनी बड़ी रकम की अनियमितता की न्याय कहा मिल सकता है कही न कही इस अनियमितता उच्च अधिकारियों की साठगांठ तो नही होगा जो समझ से परे हुए है !

मुख्यमंत्री से जैजैपुर निर्माण कार्यो के संबन्ध में सवाल

Arrears payment to teachers आपको बता दे कि जैजैपुर में हायर सेकंडरी स्कूल भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति होने के बाद भी आज पर्यन्त तक निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया कि प्रश्न पर एक टूक जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिखवाता हु कहते हुए धन्यवाद कहते हुए प्रेसवार्ता ही समाप्त कर दिया

भ्रष्टाचार अधिकारी को नही छोड़ने वाले मुख्यमंत्री ने ही साधी चुप्पी

Arrears payment to teachers जैजैपुर सहित शिक्षा जिला जॉजगीर-चाँपा तथा सक्ती के विभिन्न विकासखंडों में संविलियन शिक्षक संवर्ग पंचायत, नगरीय निकाय को क्रमोन्नत,समयमान,पदोन्नत एरियर्स के रूप मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा भुगतान होने की शिकायत सही पायी गई ।

नियम प्रक्रिया विरुद्ध, बिना नियमानुसार बजट स्वीकृति और प्रावधान के जाँजगीर-चांपा तथा सक्ती जिले के 9 विकासखंडों में कुल रूपए 14,71,32,706 (शब्दों में चौदह करोड़,इकहतर लाख बत्तीस हजार सात सौ छह रुपये फर्जी एरियर्स भुगतान होना पाया गया है और बड़ी गंभीर अनियमितता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU