Armed Forces Ministry of Home Affair : सशस्त्र सीमा बल लोगो के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर

Armed Forces Ministry of Home Affair :

Armed Forces Ministry of Home Affair : सशस्त्र सीमा बल लोगो के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर

 

 

 

Armed Forces Ministry of Home Affair : भानुप्रतापपुर। सशस्त्र सीमा बल गृह मंत्रालय, भारत सरकार की अंतराष्ट्रीय सीमा को सुरक्षा देने वाला बल है वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल, भारत -भूटान के अंतराष्ट्रीय सीमा सीमाओं के अलावा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ समेत बिहार व झारखण्ड में नक्सल उन्मूलन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है !

साथ ही 33 वाहिनी एस0एस0बी0 केवटी वर्ष 2016 से जिलाउत्तर बस्तर कांकेर में भारत सरकार की महत्वकांक्षी ” रावघाट रेलवे परियोजना ” की सुरक्षा के अलावा नक्सल उन्मूलन/ रक्षा सम्बंधित कार्यों में कांकेर प्रशासन की मदद कर रही है। सशस्त्र सीमा बल सुरक्षा
के साथ-साथ आम जनता के दिल और दिमाग को जीतने के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास एवं लाभकारी योजनाओं से जनता की मदद कर रही है।

stock markets of the world : विश्व के शेयर बाजारों के रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने की बदौलत सेंसेक्स हुआ 80 हजारी
Armed Forces Ministry of Home Affair :  इसी क्रम में गुरुवार को 33वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, केवटी के द्वारा रेलवे स्टेशन केवटी के नजदीक केवटी से पखांजुर होते हुए गढ़चिरोली को जोडने वाले राज्य राजमार्ग नम्बर 25 में खराब सड़क / गढ्ढों को मिट्टी एवं पत्थर डालकर सुधार कार्य कराया गया। जिससे वहाँ से आने जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों को बारसात के मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस कार्य की वहाँ के स्थानीय नाकरिकों एवं राहगीरों के द्वारा काफी सराहना किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU