Arjuna Award : शमी समेत 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

Arjuna Award :

Arjuna Award : शमी समेत 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

 

Arjuna Award : नयी दिल्ली !   खेल मंत्रालय ने बुधवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 27 एथलीट्स को अर्जुन पुरस्कार और बैडमिंटन स्टार चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है।


राष्ट्रपति भवन में नौ जनवरी को आयोजित एक समारोह में सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 29 खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।


खेल मंत्रालय के अनुसार इस बार कुल 29 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दो खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार और 27 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे।


Arjuna Award : खेल पुरस्कारों के लिए एथलीटों की सूची इस प्रकार है:-


खेल रत्न अवॉर्ड 2023: बैडमिंटन में चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दिया जायेगा।


Arjuna Award : अर्जुन अवॉर्ड 2023: क्रिकेटर मोहम्मद शमी, तीरंदाजी में ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी, एथलेटिक्स में श्रीशंकर और पारुल चौधरी, मुक्केबाजी में मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज में आर वैशाली, हॉकी में सुशीला चानु और कृष्ण बहादुर पाठक, कबड्डी में पवन कुमार और रितु नेगी, खो-खो में नसरीन, लॉन बॉल्स में पिंकी, निशानेबाजी में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और ईशा सिंह, स्क्वैश में हरिंदर पाल सिंह,

Congress leader Rahul Gandhi वीडियो बनाने के बजाय मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए : राहुल

टेबल टेनिस में अयहिका मुखर्जी, कुश्ती में सुनील कुमार और अंतिम, वुशे में रोशीबिना देवी, पैरा तीरंदाजी में शीतल देवी, नेत्रहीन क्रिकेट में अजय कुमार, पैरा कैनोइंग में प्राची यादव, घुड़सवारी में अनुश अग्रवाल, घुड़सवारी ड्रेसेज में दिव्यकृति सिंह और गोल्फ में दीक्षा डागर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU