Arjani Police दिवाल छेंदकर मोबाइल एवं नगदी रकम चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े अर्जनी पुलिस के हत्थे

Arjani Police

Arjani Police  चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े अर्जनी पुलिस के हत्थे

Arjani Police धमतरी . पुलिस अधीक्षक  द्वारा लगातार अपराधों की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को त्वरित निराकरण के  निर्देश दिये गये हैं . आरोपियों ने सूने घर में  चोरी किया था !

Arjani Police प्रार्थिया चांदनी विश्वकर्मा पति चुंम्मन विश्वकर्मा साकीन रावां के घर कमरा के पीछे दीवाल को छेद कर कमरा अन्दर घुसकर 10,000/-रू0 नगदी एंव ओपो कम्पनी का A-12 मॉडल नीला रंग एड्राईड मोबाईल सेट जिसमें एयरटेल कम्पनी का मोबाईल सीम नम्बर – 80853-80483 कीमती करीबन 10,000/- रू० जुमला किमती 20,000/- रू० को चोरी कर ले गया हैं प्रार्थी की मौखिक रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Arjani Police जिस पर पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी सारिका वैद्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जनी द्वारा विवेचना किया जा रहा था !

Arjani Police विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आवास पारा का खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव एक ओपो कम्पनी का नीला रंग का मोबाईल को रास्ते पाया हुँ कहकर बेचने के लिये गांव में ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम रांवा रवाना होकर खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव को पुछताछ करने पर दिनांक 23.08.22 को नोमन यादव के चुम्मन विश्वकर्मा के घर से चोरी करना बताने पर खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव एंव नोमन यादव को हिरासत में लेकर थाना लाकर समक्ष गवाहों के संदेही खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव एंव नोमन यादव का मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया की दिनांक 23.08.22 के दिन के करीब 11.30 बजे अपने मोहल्ले के निषाद भवन के पास बैठे थे, उसी समय चुम्मन विश्वकर्मा की पत्नी द्वारा अपने घर को बंद करके नहाने तालाब गई हुई थी।

Arjani Police गली भी सुनसान होने से नोमन यादव रास्ते में आदमी देखने के लिये खड़ा रहा और खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव चुम्मन विश्वकर्मा के घर के पीछे तरफ के ईंट के कच्ची दीवाल का 6-7 ईट को निकालकर घर अंदर प्रवेश कर घर अंदर टीव्ही टेबल में रखे एक ओपो कम्पनी का नीला रंग का मोबाईल सेट एंव दीवान पलंग के अंदर पर्श में रखे 10,000/-रूपये नगदी पैसा को चोरी करना एवं मोबाईल लगे सीम को निकालकर एक खेत में फेक देना तथा चोरी के नगदी 10,000/- रू० में से खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव ने नोमन यादव को 500/ रू० देना कबुल किया।

Arjani Police जिसे नोमन यादव द्वारा खर्च करना बताया तथा शेष 9,500/- रू० का दोनों के खाने पीने में खर्च हो जाना बताये एंव मोबाईल को खिलेश्वर उर्फ कोदू ध्रुव अपने घर छुपाकर रखना बताने जहां से गवाहों के समक्ष एक ओपो कम्पनी का A-12 मॉडल नीला रंग एड्राईड मोबाईल सेट जिसमें एयरटेल कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रू० को जप्त कर कब्जा में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी 01. खिलेश्वर उर्फ कोदु ध्रुव पिता सुखित राम ध्रुव उम्र 22 वर्ष ग्राम आवास पारा रांवा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)

02 नोमन यादव पिता भगवान यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम आवास पारा रांवा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)
के विरूद्ध अपराध के पाये जाने से थाना अर्जनी में अपराध क्र.264/22 धारा 454,380 भादवि.के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई,सउनि.राजेंद्र सोरी,आरक्षक खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU