2022 : Solution जाति प्रमाण पत्र की विसंगतियों के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन कल

Solution

Solution जाति प्रमाणित दस्तावेजों को आधार माना जाये

 

Solution राजनांदगांव । बसपा से रविता लकड़ा, कांग्रेस पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा नागदेवे, भाजपा से दीपेश शेंडे व जाति प्रमाण पत्र संयोजक रविंद्र रामटेके ने अपील करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र की विसंगतियों के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन कल 14 जुलाई दिन गुरुवार समय 11 से 04 बजे तक स्थान इमाम चौक, जी ई रोड़ के पास आयोजित की जाएगी।

Solution छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के समय से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र की समस्या बनी हुई है । अनुसूचित जाति वर्ग के महार जाति वर्ग के लोगो को इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

जाति प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण , शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश , शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है ।

Solution साथ ही जाति प्रमाण पत्र के अभाव में इस वर्ग के लोगो को अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत प्रकरणों में उचित कानूनी कार्यवाही एवं मुआवजा राशि से भी वंचित होना पड़ता है ।

जाति प्रमाणित करने के बाद भी वर्ष 1950 के निवास की बाध्यता एवं जाति के उल्लेख में मात्रात्मक त्रुटि के कारण जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है ।

इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए शासन द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए जारी किए गए निर्देशों में संशोधन की आवश्यकता है ।

जाति प्रमाण पत्र संघर्ष मोर्चा , जिला राजनांदगांव , छत्तीसगढ़ द्वारा इस समस्या से शासन को अवगत कराने एवं शासन द्वारा जारी निर्देशों में आवश्यक संशोधन के लिए 10 सूत्रीय मांग को लेकर सांकेतिक धरने का आयोजन किया जा रहा है ।

सांकेतिक धरने के बाद मुख्य मंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा । जिसमे समाज के सभी प्रबुद्ध जनो की सहभागीता आवश्यक है ।

– : हमारी 10 सूत्रीय माँग : 14 जुलाई 14 जुलाई , 1. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की तिथि ( 1 नवम्बर 2000 ) के समय वर्तमान छ.ग. के भौगोलिक क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियो को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये ।

2- छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की तिथि ( 1 नवम्बर 2000 ) के पूर्व न्यूनतम 15 या 20 वर्ष से निवास करने वाले व्यक्तियो को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये ।

3 – छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे स्थानीय निवासी जिनका जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है एवं उनकी सम्पूर्ण शिक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थानों से हुई ,

ऐसे व्यक्तियो को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये ।

4- छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे स्थानीय निवासी जिनके पूर्वजों का संबंध छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य विशेषकर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र ( सी . पी . बरार ) क्षेत्र से है , लेकिन वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ में स्थाई रूप से निवास कर रहे है , उन्हें जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये । 5- छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत केंद्र एवं राज्य के ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने राज्य निर्माण के पूर्व एवं राज्य निर्माण के बाद अपनी सेवा छत्तीसगढ़ में पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में स्थाई रूप से छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे है , ऐसे शासकीय सेवकों के बच्चो को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये । 6- जाति की सत्यता की जाँच हेतु शासकीय सेवकों के लिए सर्विस रिकॉर्ड में उल्लेखित जाति एवं अन्य व्यक्तियों के लिए समाज प्रमुख के द्वारा जाति प्रमाणित दस्तावेजों को आधार माना जाये ।

7- किसी परिवार के सदस्य के स्थाई जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अन्य सदस्य को अनावश्यक दस्तावेजों की मांग न करते हुए और जाति प्रमाण पत्र में जाति के उल्लेख में मात्रात्मक त्रुटि को सुधार कर 8- स्थाई जाति प्रमाण पत्र के अभाव में राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं एवं स्वरोजगार योजनाओ से वंचित होना पड़ता है । ऐसी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदक को जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख के द्वारा जाति प्रमाणित पत्र तथा वोटर आईडी कार्ड , राशन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर योजना का लाभ दिया जाये ।

9- अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति के खिलाफ होने वाले अपराधो में अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही एवं मुआवजा राशि के लिए समाज प्रमुख के द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र को त्वरित कार्यवाही के लिए मान्य किया जाये ।

also read : india भारत बंसियों का विश्व पटल पर डंका

10- मिथ्या जानकारी एवं झूठे तरीके से जाति प्रमाण प्राप्त करने वाले और छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्य का जाति प्रमाण पत्र का उपयोग एवं लाभ लेने वाले व्यक्ति के उपर कानूनी कार्यवाही की जाये – राज्य सहयोगी सुनील रामटेके , भोजराज गौरखेड़े , अनिल खोब्रागढ़े , रविन्द्र रामटेके , विनोद खंडेकर , डॉ रेखा मेंश्राम , के एल टांडेकर , राजेश श्यामकर , अनिल गजभिये , सारंगराव हुमने , बिरबल गढपायले , अनिल मेश्राम , हर्ष मेश्राम , अनिल गजभिये , आनंद रामटेके , कैलाश रामटेके , ज्ञानीराम रामटेके , हेमत कांडे – राजनांदगांव संतोष बौद्ध ( जिला संयोजक ) , राजू बारमाटे ( जिला उपसंयोजक ) पियूष उके ( उपसंयोजक ) निलेश ठावरे ( ब्लाक संयोजक ) , मीनाक्षी टेम्भूटनेकर ( ब्लाक महिला संयोजक ) , मुकेश बाम्बोर्डे , सिद्धार्थ डोंगरे , पूणिर्मा नामदेवे , प्रतिमा वासनिक , यादोराव भीमटे , माताभीख अनोखे , कन्हैयालाल खोब्रागढ़े , छाया उके , नितु अनोखे , अंजू वासनिक , रविता लकड़ा , विरेन्द्र उके , सुरेन्द्र गजभिये , सुनिल सुस्माकर , शैलेश ठावरे , राजेन्द्र थोड़के बौद्ध कल्याण समिति वरिष्ठ सदस्यगण पन्नालाल वासनिक , सेवक मेश्राम , डी.पी. नोन्हारे , डॉ . विजय उके , बी.पी. मेश्राम , केशव रामटेके , संघप्रिय वासनिक , गणेशराव बोरकर , घनश्याम वालमिकी मानिकचंद घोडेसवार , बामसेफ यूनिट एस.के. भालाधरे , एल.सी. मेश्राम , सोमप्रभा सॅम्युअल , प्रशांत ईलमकर , जानकी रंगारी , दयाराम कोशा , बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन- तुषार पाटील , दिपेश शेण्डे , संकेत रामटेके , शीतल रामटेके , भावेश रामटेक , निखार पाटील , हितेन्द्र रंगारी , निखलेश श्याम कुवर , राहुल मेश्राम , प्रतिक मेश्राम , निशांत रामटेके , विशाल मेश्राम , आम्बेडकर बुथ फाउण्डेशन- हर्ष खोब्रागदे , शुभम हमने विलियम बंसोड आशीष डोगरे , जितेश मेश्राम , गिरीश सोनटेके , जागृत रामटेके , भरकापाय- जितेश सिमनकर , संघप्रिय वासनिक , दिनेश खापर्डे , रजत भोईर , चमन मोटघरे , राहुल गौतम , अमित बम्बोडे , शशांक भौतमंगे , राजू भोईर , प्रविण कुटारे , नदा सहारे , ज्ञानी मेश्राम बुद्धमित्रा वासनिक , रानी वाघमारे , ज्योति मेश्राम , प्रिया सहारे , किरण गोस्वामी , सियाराम गोस्वामी नकागांव गौतम नगर- संजय बागडे , प्रमोद मेश्राम , युवराज मेश्राम , मुन्ना चंद्रिकापुरे , अनिल भालेकर , सहिल ठावरे , सरोज दुफारे , रीना बम्बोरडे , अन्नू बंसोड़ , बरखा ताई , रंजना रावत , वर्षा ठावरे , विजय मेश्राम , अनिता मेश्राम , भीमराव खोब्रागड़े भीग नगर , लाल बाग- नील चंद्रिकापुरे , शंकरराव रामटेके , आशीष लांजेवाल , शिल्या चंद्रिकापुरे , शकुंतला रामटेके , छाया लाजेबाल , सातिनगर अम्बेडकर चौक- प्रहलाद फुले , घनश्याम मेश्राम , मनोज डोगरे , रजना बागड़े , आशीष बागड़े , मीता फुले शांतिनगर- राजकुमार उके , सुभाष भीमटे , कमलेश सुखदेवे , अरूण सुखदेवे , संजय सुखदेवे , राजेश रामटेके , लता सुखदेवे , दिपा सुखदेवे , सध्या भीमटे , गौतम वैध , संजय नगर – मिना बौद्ध , अम्बिका बौद्ध , पपिला बाल्दे , राजकुमार वाल्दे , जय कुमार टेंभरे , मनोज बोरकर , राजा सहारे , स्टेशनपारा कौशल्या मेश्राम , सरिता उके , सुषमा उके , विक्रम सुखदेवे , शरद खापर्डे , देवेश रंगारी , धिरु रामटेके , भावेश तिरपुडे , विद्या तिरपुढे मोतिपुर नैना रंगारी , ममता खोब्रागढे , रीता ठावरे , आस्था नावक , निकिता श्रीरंगे , कृति रामटेके , सत्य रत्न बागडे , देवेन्द्र शेण्डे , मोनु मडके , तुलसीपुर लक्षमण भिमटे , विनोद मेश्राम , अशोक बागडे , प्रवीण नोन्हारे , विजय रंगारी , वंदना मेश्राम , रजनी बागडे , राकेश मेश्राम , योगेश ठावरे , नवीन चौहान , बंटी चौहान , सचिन गजभिये , पीयुश चोखादे बसंतपुर देवपाल रामटेके , विनोद श्रीरंगे , ओमप्रकाश रामटेके , घाम पाल मेश्राम , सुनिल कुठारे , इशान ठावरे , गंगन मेश्राम , शंकरपुर पायल बारमाटे , धर्मेश भिमटे , संध्या हुमने , महेन्द्र खोब्रागते , चन्द्रकांत डोगरे , गौरी शंकर शेण्डे , अनिल हुमने , विश्वास डहाटे , नितेश हुमने , शैलेन्द्र वैध , रामनगर- राज कुमार नागदेवे , संतोश मेश्राम , देवी लाल रंगारी , पी . पी . पाटील , करुण मेश्राम , रवि मेश्राम , दिव्यांश मेश्राम , राहुल नागदेखे , जितेन्द्र रामटेके , कंदन गजभिये , प्रियका मेलाम , देवराज कान्हपुरी भीम ज्योति रंगारी , दिलीप रंगारी , अमन , तुका रंगारी , रमा रामटेके , प्रेमा रंगारी , दिपक रंगारी , कुन्ता राऊते डोंगरगढ़- डॉ . मुन्ना नंदेश्वर ( ब्लाक संयोजक ) , किरण नंदेश्वर ( महिला संयोजक ) , अनिल सहारे , सागर रामटेके , आशीष डोंगरे , देवेन्द्र साखरे , अश्वनी फले , प्रमोद सहारे , विनायक मेश्राम , महेश बोरकर , निर्भयदास चोखादें , लोकेश इंदुरकर गरीबदास गायले , किरण मेश्राम , ममता सिंधे , ललिता साखरे , मीना घरड़े , अनिता इदुरकर खैरागढ़ उत्तम बागड़े ब्लाक संयोजक ) , कविता नागदेवे ( महिला संयोजक ) , छाया चौरे , विमल बोरकर , सुनिल मेश्राम , आशीष भौतेकर , भरत वानखेड़े , कमल बोमले डोगरगांत ओमप्रकाश रामटेके ( ब्लाक संयोजक ) , डिम्पल चौर ( महिला संयोजक ) , जितेन्द्र चुनारकर , प्रकाश उके , भुपेश खोब्रागडे , राजकुमार वाडेकर , ज्ञानेद्र सहारे , उमेन्द्र टेमरे , मुलचुद धामगये , दिलिप बारकार , सचिन ठावरे , लोकेश खंडेलवाल अम्बामदवौकी अविनाश मेश्राम ( ब्लाक संयोजक ) , ज्योति बारसागडे , ( महिला संयोजक ) योगेन्द्र रामटेके , हिमाशु मेश्राम , विक्की आयोजक : – जाति प्रमाण पत्र संघर्ष मोर्चा राजनांदगांव , जाति प्रमाण संघर्ष मोर्चा रायपुर- अनिल बोरकर , संतोष बोरकर , प्रकाश रामटेके , विजय गजघाटे , सी.डी. खोब्रागडे , एड संजय गजभिये , सुरेन्द्र गोडने , निलकंठ सिंगाडे , राहुल रामटेके , शैलेष बडगे . एड . जी.एस. बावनगई संदीप डोंगरे , विजय चौहान , रतन डोंगरे , जाति प्रमाण संघर्ष मोर्चा दुर्ग- डॉ . अरविंद चौधरी , अनिल जोग , शैलेष भिमटे , दिनेश भौतिक , अजय शेण्डे , अनिल उके , सार्थक गजभिये , अरूण गडपाल , सिद्धार्थ साखरे , राकेश नंदेश्वर , जाति प्रमाण संघर्ष मोर्चा मिलाई अनिल साकरे , गोपीचंद खोब्रागडे , मधुकर ठावरे , अनिल मेश्राम , सुभाश चौहान , सुभाष बंसोड़ आर . एस . चौहान , विनोद वासनिक , नरेन्द्र खोब्रागडे , गंगाधर राव , गोरख प्रसाद जी , एल . उमाकांत , पी.पी. ] वर्मा , रामचंद बेहरा , बबलू चौरे , अनिल कामले , संतोष भिमटे , सुजाता रामटेके , अनिता मेश्राम , सारदा पखाले , संगिता पटेल , सुनंदा गजभिये , कल्पना गजभिये , जाति प्रमाण पत्र संघर्ष मोर्चा बिलासपुर सारग राव हुमने , महेश चन्द्रिकापुरे , राजेश हुमने , हरीश वाहने , कुणाल रामटके , धर्मेन्द्र टेंभूरकर , प्रफूल गेडाम , देवेन्द्र माटघरे , पगज टेभुरकर , सुबोध रंगारी आति प्रमाण संघर्ष मोर्चा कालोद चन्द्रकुमार बारसगढ़े , संजय सावलकर , प्रकाश दहीविले , कामता पवार , गुंजन रामटेके , आदेश निकोशे , भीमराव भैसारे गुलाब मेश्राम , कमलकांत रामटेके , पवन मेश्राम , सुरेन्द्र मेश्राम आति प्रमाण संघर्ष मोर्चा कांकेर बी . आर . नायक , राजेन्द्र बोस्कर , विशेषवर मेश्राम , मिथलेश मेश्राम , राधेश्याम गणवीर , अशोक उके , लक्ष्मी नारायण खोब्रागडे , नंदलाल पचबीये , पुरुषोत्तम मेश्राम , वेणु सुकदेवे आवति प्रमाण संघर्ष मोर्चा बी . आर . आर.डी. झाडी . के.डी. झाडी , प्रकाश कावरे , अजय दुर्गम , बसंत मामडीकर , कैलाश चंद रामटेके , रामकुमार दर्गम , राजेन्द्र झाडी , दुर्गम मूर्ति , काँतामणि चापड़ी , दुर्गेश्वरी रामटेके , रीना कुमार , जाति प्रमाण संघर्ष मोर्चा जगदलपुर प्रवीण मेश्राम , कमलेश रामटेके , विजय बोरकर , हेमराव खापर्डे , खगेश्वर नेरकर , धर्मेन्द्र मेश्राम , कुंदन रामकर , झाबिलाल रामटेके , कन्हैयालाल गढ़पाले , संजय वासनिकर , दीपक रंगारी , डी.पी. अहरवाल , सतीश लोनहारे आति प्रमाण संघर्ष मोर्चा दोवा रूपकुमारी झाड़ी , शंकरलाल गांधरला , देवेन्द्र चापड़ी , रेवेन्द्र बझाड़ी , देवेन्द्र कुमार झाडी , कुमार स्वामी झाड़ी , बिरू चिलमुल , दिपक केजी , शंकर झाड़ी , जिमती पण्डो दुर्गम , कुमारी बिनिता दुर्गम , अंजली कावरे , पुरुषोत्तम झाड़ी , आशा चुनतम जाति प्रमाण संघर्ष मोर्चा नारायणपुर- उमेश रावत , गजानंद चिमनकर , मनोज बागडे , एम.के. रंगारी , रजनी चिमनकर , बंटी , महाजन जाति प्रमाण संघर्ष मोर्चा बलरामपुर एवं सूरजपूर – सूरज वागावकर, अशोक सोनवानी जाति प्रमाण पत्र संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़।

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU