(Annual Affection Conference) वार्षिक स्नेह सम्मेलन में छात्र छात्राओ ने रंगारंग प्रस्तुति कर दिखाया अपनी कला का जोहर

(Annual Affection Conference)

(Annual Affection Conference) वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयेाजन

(Annual Affection Conference) चारामा-नगर में संचालित अन्नु मनीष कम्प्युटर इंस्टीट्यूट का वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयेाजन नगर के सांस्कृतिक भवन में शानिवार को हुआ। जहाॅ संस्था के छात्र छात्राओ के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति एंव अपनी कला का जोहर दिखाया।

(Annual Affection Conference) कार्यक्रम का शुभांरभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, अध्यक्षता संस्था के संचालक अनुराग सोनवानी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे थाना प्रभारी नितिन तिवारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी चारामा लखन जुर्री,पार्षद धर्मेन्द्र कुंजाम, पार्षद सुभाष सोनकर, की उपस्थिति मे माॅ सरस्वती की पुजा अर्चना कर किया गया। जिसके बाद संस्था के छात्राओ के द्वारा ,सरस्वती वंदना एंव अतिथियो के आगमन पर स्वागत गीत, और राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत प्रस्तुत किया गया।

(Annual Affection Conference) जिसके बाद संस्था के संचालक अनुराग सोनवानी ने संस्था के क्रिया कलापो और गतिविधियो और कार्यक्रम के आयेाजन के सम्बद्व मे जानकारी देते हुए कहाॅ कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चो मे शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियो का विकास बढ सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत धु्रव ने कहा कि कम्प्युटर की शिक्षा को अनिवार्य शिक्षा बताते हुए कहाॅ कि आज हर कार्य चाहे शासकीय हो या निजी कम्प्युटर हर जगह उपयोगी है, कम्प्युटर का ज्ञान व्यक्ति का हुनर भी दर्शाता है। आज हर कार्य पेपर लेस हो रहा है। वहीं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी ने अपने सम्बोधन मे छात्रो से कहाॅ कि वर्तमान युग टेक्नाॅलाजी का है,वक्त आगे चल रहा है।

(Annual Affection Conference) वक्त के साथ हमे भी चलने की आवश्यक्ता है। समय के साथ अपराध भी बढ रहे है,कम्प्युटर टेक्नाॅलाॅजी का उपयोग जहाॅ समाज मे जागरूकता के लिए होना चाहिए वहाॅ कुछ साईबर क्रंाईम कर उसका दुरूप्योग कर रहे है, जिससे जागरूकता से ही बचा जा सकता है। जिसके लिए समय समय पर जागरूक कार्यक्रम किये जाते है,लेकिन जब तक लोग स्वयं जागरूक नही हेागे ,तब तक अपराध नही रूक सकेगे।

वही उन्होने युवाओ से यातायात नियमो का पालन करने, शिक्षा का उपयोग जीवन को सुधारकर समाज को सुधारने की ओर कार्य करने को कहाॅ। वही सभी अतिथियो ने इस बेहतर आयेाजन के लिए संस्था को धन्यवाद दिया। जिसके बाद छात्र छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

जिसमे छात्रो ने हिन्दी,छग ,गीतो पर पारम्पारिक वेशभुषा के साथ एकल,युगल, संयुक्त नृत्य किया, छात्रो ने भाषण के माध्यम से देश की ज्वंलत मुद्दा बेरोजगारी को सामने लाया,शेरो शायदी और लाफटर से भी सभी का मन मोहा। कार्यक्रम का समापन रात्रि 8 बजे हुआ । जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर क्षेत्र थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग छग, ठाकुर राम कश्यप ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस, सत्यजीत यादव एल्डरमेन , सुभाष सोनकर पार्षद,रानु सेन पार्षद,कृष्णा नायक उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपस्थित थे। साथ ही संस्था द्वारा पूर्व में किये गये खेलकुद मे खेलो मे प्रथम द्वितीय एंव तृतीय आये खिलाडी एंव स्नेह सम्मेलन के प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र,शील्ड,मेडल से सम्मनित किया गया। आयोजन को सफल बनाने मे सहयोगी जगन्नाथ मौहान,हेमा पाल,युवा संगठन के प्रदीप सेन,अर्जुन देवांगन व सदस्यो एवं छात्र छात्राओ का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU