Anniversary celebration : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश विद्यालय बचेली में वार्षिकोत्सव समारोह

Anniversary celebration :

Anniversary celebration  प्रकाश विद्यालय बचेली का वार्षिकोत्सव समारोह

Anniversary celebration  बचेली– प्रकाश विद्यालय बचेली में वार्षिकोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। NMDC बचेली के मुख्य महाप्रबंधक श्री बेकटेशवरलू व तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता बी वेंकटशवरलु व अतिथियों का सम्मान करने हेतु विशेष डायोशिश जगदलपुर के फादर कोलामपरामिल तथा दीनबंधु समाज की अध्यक्षा मदर एन मेरी उपस्थित रहे।

Anniversary celebration  विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर तथा बैंड बाजा के साथ बच्चों के द्वारा सुंदर प्रदर्शन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों का विद्यालय कि छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम कि शुरुआत की गई। वंदना, नृत्यनाटिका, लोकगीत एकांकी का भव्य मंचन किया गया।

Akshay tritiya : पेट की आग बुझाने के साथ ही ग्राहकों के इंतजार के बीच धूमधाम से मनाया जायेगा अक्ति का पर्व, रचेगा गुड्डा-गुड्डी का विवाह,देखिये VIdeo

Anniversary celebration  मुख्य अतिथि ने मेधावी तथा विशिष्ट प्रतिभावाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया उन्होंने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

प्रकाश विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर जौली जॉन ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि प्रकाश विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय के पुरस्कार से भी नवाजा गया। 46 वर्षों से दीनबंधु समाज की सिस्टर बने इस विद्यालय को हर क्षेत्र में सुदृण बनाने में अपना मुख्य योगदान दिया है हमारे है।

Anniversary celebration  विद्यालय के छात्र आयुष गोयल को ITI की परिक्षा में प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ। 2021-22 में कक्षा दसवी के परिणाम ने पूरे बचेली शहर में तहलका मचा दिया इतने वर्षों का रिकार्ड तोड़कर मास्टर सायंतन दास ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कु. ओफेलिया सेनापतिने 95 प्रतिशत तथा राशि बघेल और तारणीवर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय प्राप्त किया। इस प्रकार बच्चों ने सौ प्रतिशत परिणाम देकर अपने मातापिता तथा विद्यालय का नाम रौशन किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर जौली जॉन ने उपस्थित सभी लोगों, शिक्षकों का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU