Animal Husbandry Development Department : पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने सघन टीकाकरण कार्य जारी

Animal Husbandry Development Department :

Animal Husbandry Development Department : पशुपालन विभागीय अमले को टीकाकरण कार्य में करें सहयोग

 

Animal Husbandry Development Department :  कोरिया !   पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले पशुपालाकों के पशुधन को संक्रामक एवं भूजन्य बिमारियों, मौसमी बिमारी गलघोटु एवं एकटंगिया से बचाव हेतु सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। यह टीकाकरण का कार्य आगामी एक माह तक जारी रहेगा।

बता दें कि गलघोंटू (घटसर्प) की बिमारी मुख्य रूप से गौवंशीय प्रजातियों में अधिकतर पायी जाती है एवं एकटंगिया (चुरचुरिया) की बीमारी कम उम्र के एक से दो वर्ष के बछड़ों में ज्यादातर फैलने की संभावना बनी रहती है। जिससे पशुओं पालकों को पशुधन की हानि होने की संभावना बढ़ जाती है।

 

All India Institute of Medical Sciences : एम्स के चिकित्सकों ने बचाई मरीज की जान, फेफड़े से निकाला सवा तीन किलो का ट्यूमर

Animal Husbandry Development Department :   उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जिले के समस्त पशुपालकों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक-से-अधिक संख्या मेें अपने पालतू पशुओं को इस भूजन्य बिमारियों से बचाव हेतु विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य का लाभ लेते हुए विभागीय अमले को टीकाकरण कार्य में सहयोग करने को कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU