Anganwadi model स्वच्छ और संपूर्ण आंगनबाड़ी के तहत रखी गई शौचालय बनाने की नीव

Anganwadi model

Anganwadi model स्वच्छ और संपूर्ण आंगनबाड़ी के तहत रखी गई शौचालय बनाने की नीव

Anganwadi model दंतेवाड़ा। चिंदनार गांव के छोटे चिंदनार आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी में गिना जाता है लेकिन उसमे शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नही थी जिसमे दैनिक तौर पर आने वाले बच्चों की संख्या 12 है जिनके लिए पीने के पानी की भी सुविधा नही है।

Anganwadi model जिसके चलते पीरामल स्वास्थ्य की कंचन सिंह ने गांव और उस पारा में के सरपंच और सचिव को उनके पारा के आंगनबाड़ी के स्थिति से अवगत कराया और सीडीपीओ और आगनवाड़ी सुपरवाइजर के साथ मिलकर आने वाले समय में सभी आगनवाड़ी में शौचालय बनाने की नीव रखी ।जिसका शुभारंभ छोटे चिन्दनार के आंगनबाड़ी केंद्र से सीडीपीओ द्वारा किया गया ।

Anganwadi model इस पहल की खुशी उस गांव की आगनवाड़ी केंद्र की सभी आंगनबाड़ी वर्कर ने मनाई। जिसमे सीडीपीओ उपस्थित रहे। आशा है ये कार्य अब निरंतर स्वच्छ और संपूर्ण आगनवाड़ी के तहत होता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU