Amrit Mahotsav : BSP बखूबी निभा रहा है टाउनशिप के आवासों में झंडा वितरण की जिम्मेदारी

Amrit Mahotsav :

रमेश गुप्ता

Amrit Mahotsav : BSP बखूबी निभा रहा है टाउनशिप के आवासों में झंडा वितरण की जिम्मेदारी

Amrit Mahotsav :
Amrit Mahotsav : BSP बखूबी निभा रहा है टाउनशिप के आवासों में झंडा वितरण की जिम्मेदारी

Amrit Mahotsav : भिलाई..भारत के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इस क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के प्रत्येक नागरिकों के घर में तिरंगा फहराने की योजना बनाई गई है जिसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा प्रत्येक स्तर पर वृहद तैयारी की गई है l

Amrit Mahotsav : इसी क्रम में इस्पात नगरी के टाउनशिप के आवासों में भी झंडा वितरण की जिम्मेदारी को भिलाई इस्पात संयंत्र बखूबी निभा रहा है इस अभियान के तहत टाउनशिप क्षेत्र में सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 10 रिसाली मरोदा रूआबांधा सेक्टर कैंप कुर्सी पर सहित रायपुर नाका के आवासों में झंडा वितरण का कार्य विगत आठ नौ दिवस से किया जा रहा है टाउनशिप क्षेत्र के लगभग सभी आवासों में झंडा वितरण का कार्य पूर्णतया संपन्न किया गया l

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Amrit Mahotsav : इस अभियान में राष्ट्रीय ध्वज वितरण के दौरान ध्वज की गरिमा को बनाए रखने हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पंपलेट के रूप में छपा कर घर-घर वितरण किया गया झंडा वितरण के दौरान इस कार्य में लगे हमारे कर्मियों को बड़ा अच्छा अनुभव हुआ आम जनता के द्वारा इस कार्य को भिलाई इस्पात संयंत्र का एक सराहनीय कदम बताते हुए इस अभियान की प्रशंसा की गई तथा उनके द्वारा झंडा फहराते समय राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाए रखते हुए राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर इस अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया गया l

Amrit Mahotsav : इसी तरह पर्यावरण मित्र समिति द्वारा सेक्टर -02 मार्केट एरिया में व्यापारियो को तिरंगा बैच तिरंगा ध्वज भेंट किया गया तथा इस अवसर पर समिति के संरक्षक संतोष कुमार पाराशर , वरिष्ठ समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर , सुनील, पिंटू,रूद्र सेना बेरी ,ओम शिव सागर, पीयूष शिव सागर,बह्नानंद राव, नरेन्द्र पांछे , संतोष कुमार पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर तथा बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

Tribute to martyr soldiers : हमर तिरंगा सम्मान समारोह कार्यक्रम में अर्पित की गई शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU