(Amrit budget of Amrit Kaal) अमृतकाल का अमृत बजट : देश को दूरगामी परिणाम देने वाला बजट – पवन मेश्राम

(Amrit budget of Amrit Kaal)

(Amrit budget of Amrit Kaal) अमृतकाल का अमृत बजट

(Amrit budget of Amrit Kaal) राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम ने कहा है कि केंद्रीय बजट अमृतकाल का अमृत बजट होने के साथ-साथ देश को दूरगामी परिणाम देने वाला बजट है।

आम आदमी के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।

(Amrit budget of Amrit Kaal) जी-20 की अध्यक्षता ने भारत को एक मौका दिया है कि वो वैश्विक स्तर पर आर्थिक मोर्चे पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करे। प्रतिव्यक्ति आय दोगुना हुई और बढ़कर 1.97 लाख हो गई है।

अंतर्रष्ट्रीय स्तर पर भारत विश्व की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था हुआ करती थी, अब वो 5वें पायदान पर है। वैश्विक स्तर पर मुल्कों की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है, लेकिन भारत की विकास दर 7 फीसदी तक रहेगी।

मेश्राम ने कहा कि गोवर्धन योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का आबंटन किया है। 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं है, जो बहुत राहत की बात है। साल 2014 से सरकार के प्रयासों में सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है।

2023-24 के बजट में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए आबंटन को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79000 करोड़ रुपए कर दिया है।

(Amrit budget of Amrit Kaal) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपए केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। रिजर्व बैंक ने गारंटी मुक्त कृषि ऋण की सीमा को 01 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.6 लाख रुपए करने का फैसला किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU