(Ambikpur News Today) पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, देखिये Video

 

(Ambikpur News Today) माता बहने बुजुर्ग बच्चे इस योग प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए

(Ambikpur News Today) अम्बिकपुर। सरगुजा के ग्राम रामेश्वरपुर में आयुष विभाग की ओर से चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज ग्राम पंचायत रामेश्वरपुर में समापन किया गया।

(Ambikpur News Today)  दरअसल इस दौरान ग्राम रामेश्वरपुर में योग प्रशिक्षक विजय गजोरिया के द्वारा आयुष विभाग सूरजपुर आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कल्याणपुर के तत्वाधान में यह आयोजन को किया गया दरअसल इस आयोजन के समापन अवसर के दौरान वरिष्ठ योग शिक्षिका  अवंतिका गजोरिया भी सामिल हुई तथा आसपास के ग्राम के माता बहने बुजुर्ग बच्चे इस योग प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए ।

(Ambikpur News Today)  इस योग प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य था लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराना एवं योग व व्यायाम के माध्यम से अपने दैनिक जीवन को स्वस्थ और निरोगी कैसे रखा जाए इस पर प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच मुखिया वह बुजुर्गों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही छोटे बच्चे योग कर बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे वही कुछ लोगो ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हमें शारीरिक एवं मानसिक लाभ भी हुए हैं वह दैनिक दिनचर्या में ढेर सारे बदलाव की नजर आ रहे हैं कार्यक्रम समापन के बाद वैदिक यज्ञ भी किया गया साथी गिलोय पत्थरचट्टा भी आयुर्वेदिक औषधि लोगों को बांट कर जानकारी दी गई !

बाइट01 बाल्मिकी राम ग्राम प्रमुख

बाइट02 राम लखन ग्राम पंचायत निवासी व मुखिया

बाइट03,,हेमलता सिंह

बाइट04,, विजय गजोरिया योग प्रशिक्षक आयुष विभाग योगा वैलनेस सेंटर कल्याणपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU