(Ambikapur News Today) लामबंद ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, देखिये Video

(Ambikapur News Today) लामबंद ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

(Ambikapur News Today) अंबिकापुर। वन परीक्षेत्र उदयपुर के सर्किल केदामा अंतर्गत चेक डैम व सोख्ता गढ़े का निर्माण कार्य करवा वन विभाग के द्वारा करवाया गया है इस कार्य के लिए आसपास के ग्रामीणों से मजदूरी करवाई गई थी ।

(Ambikapur News Today) वही मजदूरी भुगतान पिछले 1 वर्ष से लंबित है व ग्रामीण सीसीएफ,डीएफओ वन अधिकारी के पास अपनी समस्या रख चुके हैं उसके बावजूद वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है !

जिसको देखते हुए आज ग्रामीणों लामबंद होकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीणों ने बताया कि भुगतान ना होने से उन्हें घर परिवार को अपना जीवन यापन करने में काफी दिक्कत आ रही है और ग्रामीणों का आरोप ये भी है कि उदयपुर रेंजर से जब वे पैसे का भुगतान बात करते हैं तो वह उन्हें मारपीट करने जैसी धमकी देती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU