Ambikapur Latest News : रात्रि 12:00 बजे से सरगुजा समेत देश भर मे लागू हुआ नवीन क़ानून, देखिये VIDEO

Ambikapur Latest News :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Latest News :  रात्रि 12:00 बजे से सरगुजा समेत देश भर मे लागू हुआ नवीन क़ानून, देखिये VIDEO

 

 

 

Ambikapur Latest News :  अंबिकापुर, सरगुजा  !   सरगुजा पुलिस द्वारा नवीन क़ानून के परिपालन हेतु जनप्रतिनिधियों सहित आमनागरिकों कों किया गया जागरूक ।पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे समस्त थाना/चौकियो की साफ सफाई कर आकर्षक साज सज्जा, रौशनी एवं नवीन क़ानून के प्रचार प्रसार हेतु सेल्फी पॉइंट बनाकर आमनागरिकों कों किया जा रहा हैं जागरूक ।नवीन क़ानून मे आमनागरिकों को प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी देकर ई-एफआईआर एवं जीरो एफआईआर की प्रक्रिया के बारे मे दी गई समझाईस ।

आमनागरिकों कों पारदर्शी न्याय व्यवस्था प्रदान करने सहित तय समय सीमा मे प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेतु नवीन क़ानून मे व्यवस्था प्रदान करने की दी गई जानकारी ।

आज दिनांक 01/07/24 के रात्रि 12:00 बजे से जिला सरगुजा सहित देश भर मे नवीन क़ानून प्रभावशील हो गया हैं,
नवीन कानूनों के क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा, योगेश पटेल के निर्देशन मे थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना/ चौकी परिसर की साफ सफाई, साज सज्जा एवं रौशनी कर आमनागरिकों के लिए नवीन क़ानून संबंधी सेल्फी पॉइंट बनाया गया है थाना/चौकी परिसर मे जनप्रतिनिधि सहित आमनागरिकों कों आमंत्रित कर नवीन क़ानून के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया।

Ambikapur Latest News :  आमनागरिकों कों नवीन कानूनों के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया गया कि आप अपनी शिकायतों कों ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं, शिकायत दर्ज करने के 03 दिवस के अन्दर संबंधित व्यक्ति कों थाना आकर अपनी रिपोर्ट की पुष्टि करनी होंगी जिससे मामले मे प्रकरण दर्ज किया जायगा, अब थाना क्षेत्र की सीमा से सम्बंधित थाना या किसी अन्य थाने मे अपराध दर्ज करने की प्रकिया मे कोई समस्या नही होने होंगी, जीरो एफआईआर के तहत अपराध दर्ज किया जा सकेगा, न्याय प्रक्रिया कों पारदर्शी एवं त्वरित व्यवस्था प्रदान करने हेतु सभी प्रकरणों मे समय सीमा तय की गई हैं, साथ ही 07 वर्ष से अधिक के सजा के प्रकरणों मे एफ. एस. एल. टीम की जांच अनिवार्य होना बताया गया जिससे प्रकरण मे अहम् साक्ष्य प्राप्त होंगे, प्रकरणों मे जांच अधिकारी द्वारा घटनास्थल मे जांच करते समय समय फोटो/वीडियोग्राफी कराई जायगी जिससे आमनागरिकों कों त्वरित एवं पारदर्शी न्याय प्राप्त होगा।

Today is a historic day : आज का दिन ऐतिहासिक, दंड के स्थान पर न्याय को प्राथमिकता देने वाले कानून देशभर में लागू: मुख्यमंत्री , देखिये VIDEO

Ambikapur Latest News :  कार्यक्रम मे थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित आमनागरिकों कों नये क़ानून का प्रचार प्रसार करने समझाईस दी गई, जन जन तक नवीन क़ानून कों पहुंचाकर आमनागरिकों कों लाभान्वित करना प्रमुख उद्देश्य होना बताया गया, आमनागरिकों द्वारा सेल्फी पॉइंट मे सेल्फी लेकर नवीन कानूनों के प्रति उत्सुकता जाहिर किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU