(Ambikapur Collector) कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे पांडु समाज के लोग मूलभूत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन,देखिये VIDEO

(Ambikapur Collector)

(Ambikapur Collector) राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र है पण्डो जनजाति के लोग

(Ambikapur Collector) अंबिकापुर !  सरगुजा जिले के लखनपुर विकाशखंड के ग्राम बेलदगी, गेंदोपानी, चांदो एवम अंबिकापुर विकासखण्ड के अजीरमा, शांतिपुर के पण्डो जनजाति के लोग अपनी भूमि को गैर आदिवासीयो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने और कब्जा धारियों द्वारा अभद्र व्यवहार सहित मारपीट किए जाने और मूलभुत सुविधाओ से वंचित होने के कारण आक्रोशित हो आज कलेक्टर जनदर्शन में  मुलाकात करने और अपनी परेशानियों से अवगत कराने आए !

(Ambikapur Collector) गौरतलब है की लखनपुर विकासखण्ड के चांदो, बेलदगी साहित गेंदोपानी में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के लोग मूलभूत सुविधाओं सहित सड़क बिजली, पानी, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, पेंशन एवम विकलांग ग्रामिणो को ट्राय साइकिल दिलाने की मांग लंबे समय से कर रहे है, परंतु उनकी मांगे आज तक पूर्ण नहीं हो सकी है, साथ ही पंडू जनजाति के कब्जे की भूमि को गैर आदिवासियों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है साथ ही उनके द्वारा लगातार पण्डो समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है !

(Ambikapur Collector) जिसकी शिकायत करने पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नही करने पर वे मानसिक रूप से विचलित है एवम स्वयं को असहाय महसूस कर रहे है, इसी तारतम्य में सभी पीड़ित पण्डो अपने पारंपरिक हथियारों से लैस हो कलेक्टर से मिलने पहुंचे जहां उनकी संख्या और लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुऐ उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया और सिर्फ 5 सदस्यों को जनदर्शन में उपस्थित हो अपना पक्ष रखने की अनुमति दी गई जिससे कनेक्टर से अपना गुहार लगाने आए पण्डो जनजाति के लोग मायूस नज़र आए, परंतु प्रशासन ने उनकी मांगों एवम शिकायतों पर तत्परता दिखाते हुए उन्हें शीघ्र जांच करा कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बाइट 01 विरोधन राम पण्डो
बाइट 02 तिहारो पण्डो
बाइट 03 सुभित पण्डो
बाइट 04 शिवानी जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU