Ambikapur Big News : अम्बिकापुर  शहर को यातायात जाम से मुक्ति दिलाने पुलिस अधीक्षक ने चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ समीक्षा बैठक की, देखिये Video

Ambikapur Big News :

Ambikapur Big News पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे शहर की यातयात व्यवस्था मे सभी का सहयोग लेकर व्यवस्था सुधराने दिए गए हैं दिशा निर्देश।

Ambikapur Big News अम्बिकापुर !  शहर में व्यावसायिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक परिसर व शासकीय कार्यालयों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीणजन व शहरी अपने-अपने कार्यो अपने वाहन लेकर आते है, जिसकी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से सड़क के किनारें या सड़क पर आड़ा तिरछा वाहन खड़ी कर अपने कार्यो का निष्पादन कराते हैं दिनों दिन शहर में गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा सड़कें सकरी होने लगी है एवं व्यपारियों द्वारा अपने दुकानों के सामने सड़क तक समान निकालकर बिक्री करते हैं, सड़के सकरी होने से अक्सर सड़के जाम की स्थिति निर्मित होती है होने वाली सड़क जाम से निजात पाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग  के सतत मार्गदर्शन मे एवं  पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन मे आज दिनांक 09.04.2023 के दोपहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा शहर के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की मिटिंग ली गई, मिटिंग में निम्न मार्गों को चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों के लिए वन-वे किये जाना प्रस्तावित किया गया जिसका पालन 12/06/2023 दिन सोमवार से किया जाना सुनिश्चित किया गया।

वन-वे मार्ग का निर्धारण-

01. चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन थाना चौक से प्रवेश कर महामाया चौक होते हुए जयस्तंभ चौक अग्रसेन चौक तक जा सकेंगें, परन्तु अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक से महामाया चौक की ओर तथा थाना चौक तक आने वाली चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

02. चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन महामाया चौक से संगम चौक, देव होटल की ओर जा सकेगी, परंतु देव होटल की ओर से संगम चौक तक चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

03. संगम चौक से गुदरी बाजार की ओर चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन जा सकेगी. परंतु गुदरी बाजार से संगम चौक की ओर से चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगी।

 

04. इस प्रकार कोई भी चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन थाना चौक से प्रारंभ करके महामाया चौक सदर बाजार से होते हुए जय स्तंभ चौक से पुराना बस स्टैण्ड रोड, मायालॉज चौक, ब्रम्हमंदिर तिराहा, सतीपारा रोड़ से देवहोटल तक जा सकेंगे या ब्रम्ह मंदिर तिराहा से ब्रम्ह रोड़ होते हुए संगम चौक होते हुए देवीगंज रोड़ से देव होटल तक जा सकेंगे अथवा संगम चौक से गुदरी बाजार चौक की ओर जाकर पुनः थाना चौक जा सकेंगे।

05. वन-वे का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्री 09.00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित किया गया।

पार्किंग स्थल :-

देवीगंज रोड़ निशांत मेडिकल स्टोर के बगल में, गुदरी गली सेन्ट्रल बैंक के बगल में, थाना रोड थाना कोतवाली के सामने पुराना बस स्टैण्ड, चम्बोली तालाब बरेजपारा तालाब, सत्तीपारा तालाब को प्रस्तावित किया गया है।

बैठक मे प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक  चिराग जैन, कामता सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात अम्बिकापुर  अमित अग्रवाल,  अजित अग्रवाल,  गुलाब धनवाने,  अमर कालड़ा, प्रशांत गोयल,  अनिश अहुजा  अभिषेक सिंह एवं अन्य चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU