Ambedkar Bhavan rent अंबेडकर भवन की किराया राशि पर भारी भष्टाचार का कु साया

Ambedkar Bhavan rent

Ambedkar Bhavan rent अंबेडकर भवन की किराया राशि पर भारी भष्टाचार का कु साया

Ambedkar Bhavan rent चांपा। नगर के हृदय स्थल पर कई माह पहले बनकर तैयार हुआ सर्व समाज मांगलिक भवन को भारत रत्न बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम को समर्पित करने के बाद अब उसे हर तरह के कार्यों के तहत किराया में उपलब्ध कराया जा रहा है !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Ambedkar Bhavan rent जिसे कोई भी व्यक्ति सामाजिक परिवारिक आयोजन के लिए किराया में ले सकता है महत्वपूर्ण आयोजन के उपरांत तय किए गए किराए राशि को लेकर चांपा पालिका के कर्णधारो द्वारा जमकर भष्टाचार का अंदेशा खुलकर सामने आने लगा है इस संदर्भ में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भारी-भरकम मांगलिक भवन को जहां एक ओर किराए में उपलब्ध कराया जा रहा है!

Ambedkar Bhavan rent वहीं दूसरी ओर किराए से प्राप्त राशि पर पालिका के कर्णधारों का भष्टाचार का खेल आरंभ हो चला है इस संदर्भ में सूत्रों से जो सूचना प्राप्त हुआ है वह हैरान कर देने वाला है अब तक अनेकों बार बाबा साहब अंबेडकर भवन को सामाजिक तथा पारिवारिक एवं पार्टी संगठन कार्य के लिए किराए में उपलब्ध कराया जाता रहा है लेकिन प्रथम दिवस से लेकर आज तक कितने लोगों ने कितने दिनों के लिए मंगलम भवन को किराए में लिया तथा उनसे कितनी धनराशि बतौर किराया प्राप्त किया गया है !

वही लोकार्पण से पहले भवन को उपलब्ध कराने को लेकर सैकड़ो सवाल नगरवासियों के मंन मे उत्पन्न हो रहा है और नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है !

 Rajnandgaon News Today कहां है शासन की रोका झेका अभियान

बुद्धिजीवी लोगो का कहना है इसमें साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंगलम भवन को किराए में उपलब्ध कराकर प्राप्त धनराशि पर भष्टाचार कर का बंदरबांट कर रहे है ऐसे हालात में साफ समझा जा सकता है कि जिन लोगों के हाथों में इस मंगलम भवन का संचालन को सौंपा गया है वे कमीशन तथा भ्रष्टाचार को लेकर जमकर मैच फिक्सिंग कर रहा है!

अब तक अनेकों बार इस मंगलम भवन को किराए में उपलब्ध कराया जा चुका है जिससे निसंदेह अब तक लाखों रुपए का किराया प्राप्त किया गया होगा,बिना लोकार्पण के उपलब्ध कराए जा रहे है निश्चित ही भष्टाचार का साया है जो की उच्च स्तरीय जाचं का मामला बनता है और जाचं होनी भी चाहिए ताकि सरकारी धन सहित जनता से प्राप्त किराया पर आखिर कौन कर्णधार मास्टर का करतूत है जो जनता के प्रत्यक्ष आमना सामना होना चाहिए!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU