विधायक लालजीत सिंह राठिया के आतिथ्य में मनाया गया अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस

अनिता गर्ग

The 458th sacrifice day of the immortal martyr Veerangana Rani Durgavati was celebrated at Navapara Community Hall under the chairmanship of Smt. Hema Singh Raj.

धर्मजयगढ़/छाल : अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती का 458 वा बलिदान दिवस नवापारा सामुदायिक भवन में श्रीमती हेमा सिंह राज के अध्यक्षता में मनाया गया ।

Also read : PM Modi की मौजूदगी में Draipadi Murmu ने किया Enrollment पत्र दायर

आदिवासी समाज के गौरव वीरांगना रानी दुर्गावती जी के सहादत दिवस को याद करते हुए यह कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर विशाल रैली एवं आम सभा का आयोजन किया गया।

Also read :https://jandhara24.com/news/102765/the-diary-of-a-young-girl-completed-75-years-of-google-doodle-in-this-unique-way-paid-tribute-to-its-author/

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री लालजीत सिंह राठिया (विधायक धरमजयगढ़ एवं अध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण मध्य क्षेत्रीय कैबिनेट मंत्री ) विशिष्ट अतिथि श्रीमती मालती नीलांबर राठिया जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ , रमेश अग्रवाल जी जनपद उपाध्यक्ष, मीरा संतराम खूटे जनपद सदस्य,जनपद सदस्य अमर सिदार। ,सरपंच परदेसी कवर राठिया, ,सरपंच शिमला
राठिया ,सरपंच अनिता राठिया ठाकुर देव ट्रस्ट के बैगा हरिचंद सिह राठिया जी। के आतिथ्य में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

Also read: https://jandhara24.com/news/102757/chief-minister-bhupesh-baghel-will-start-statewide-tour-from-today-and-will-have-direct-dialogue-with-the-general-public/

वीरांगना रानी दुर्गावती दुर्गा वती के छायाचित्र में पुष्प हार पहना पूजा अर्चन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का पीला गमछा बांधकर और पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया गया।

सर्व आदिवासी समाज के उपस्थित सभी महिला एवं पुरुषों ने दुर्गावती के शहादत को याद करते हुए अपना अपना विचार रखा। वहीं इस कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि लालजीत सिंह राठिया ने सभा को संबोधित करते हुए अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और आदिवासी समाज के लोगों को याद दिलाये कि उनके समाज में ऐसी वीरांगना महिला अवतरित हुई थी। विधायक राठिया ने कई घोषणाएं की और उनमें मुख्य घोषणा नवापारा चौक को अमर शहीद वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा ।

उत्साह का लहर देखा गया। विधायक राठिया कितने भी व्यस्त रहें लेकिन किसी भी सामाजिक ,धार्मिक या अपने कार्यकर्ताओं के दुख सुख में शामिल जरूर होते है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आयोजक समिति अध्यक्ष दमयंती सिंह, सचिव हेम सिंह राज, कोषाध्यक्ष सरला सिदार एवं समाज के सम्मानीय वरिष्ठ उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU