All Schools Close Again? : क्या सभी स्कूल फिर से बंद हो जाएंगे? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

All Schools Close Again? : क्या सभी स्कूल फिर से बंद हो जाएंगे? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

All Schools Close Again? : क्या सभी स्कूल फिर से बंद हो जाएंगे? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

 

All Schools Close Again? : लखीमपुर खीरी : देश में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिससे सरकार चिंतित है. देश के अलग-अलग राज्यों में हर दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक स्कूल में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां बड़ी संख्या में छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।

All Schools Close Again? : क्या सभी स्कूल फिर से बंद हो जाएंगे? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित
All Schools Close Again? : क्या सभी स्कूल फिर से बंद हो जाएंगे? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

https://jandhara24.com/news/149154/womens-premier-league-final-2023-mumbai-indians-create-history-by-defeating-delhi-capitals-to-win-maiden-womens-premier-league-title/

All Schools Close Again? : मिली जानकारी के अनुसार कस्तूरबा स्कूल मितौली में कोरोना विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि यहां पढ़ने वाली 37 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। जिले में कुल 39 नए मामले सामने आए।

पिछले हफ्ते के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो 6 दिन में 42 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. कोरोना केस मिलने के बाद एक और सीएमओ ने कस्तूरबा स्कूल का दौरा किया. सभी संक्रमित छात्राओं को स्कूल के छात्रावास में रखा गया था।

सीएमओ ने बताया कि तीन दिन पूर्व मितौली के कस्तूरबा स्कूल प्रखंड में एक छात्रा कोरोना से संक्रमित पायी गयी थी. फिर वहां से 92 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। रविवार को जांच के दौरान इस स्कूल की 37 छात्राएं और एक शिक्षिका कोरोना से संक्रमित पाई गईं। एसीएमओ से मिली जानकारी के आधार पर डॉ. अनिल गुप्ता ने मितौली स्कूल का दौरा किया और वहां निर्देशों को समझाया गया।

Bilaspur Breaking : खेल अकादमी बिलासपुर की बालिका ने जीता गोल्ड मेडल

एसीएमओ ने कहा कि केवल तीन संक्रमित छात्राओं में सर्दी और बुखार के लक्षण हैं। दूसरों में कोई लक्षण नहीं है। सभी को कोविड किट दी गई और सैंपल जीनोम जांच के लिए भेजे गए। स्कूल और आसपास के इलाके में सैंपलिंग हो रही है।

All Schools Close Again? : क्या सभी स्कूल फिर से बंद हो जाएंगे? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित
All Schools Close Again? : क्या सभी स्कूल फिर से बंद हो जाएंगे? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

वहीं दूसरी जांच में बेहजाम क्षेत्र के अमघाट गांव में रहने वाला एक युवक भी संक्रमित निकला। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU