(All India Ex-Servicemen Council) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन की नए साल की पहली मासिक बैठक

(All India Ex-Servicemen Council)

(All India Ex-Servicemen Council) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन 

(All India Ex-Servicemen Council) चारामा। 15 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर का नया साल की संगठन की मासिक पहली बैठक नाथियानवागांव के (ईशान वन) में आयोजित हुई।

(All India Ex-Servicemen Council) कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया और साथ ही स्वामी विवेकानंद जयंती, भूतपूर्व सैनिक दिवस,और थलसेना दिवस भी मनाया गया।

बैठक की शुरुआत राज्यगीत “अरपा पैरी की धार” और संगघन गीत “हम भारत के पूर्व सैनिक नई रोशनी लाए हैं, देश की सेवा करते थे अब इसे सजाने आए हैं”गीत के साथ किया गया।

(All India Ex-Servicemen Council) संगठन के सदस्यो द्वारा “भारत माता कि जय”, वंदे मातरम्, जय जवान जय किसान का भी जय घोष किया गया। साथ ही संगठन के सचिव द्वारा साल 2022 में किए गए कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया गया, आय –व्यय प्रस्तुत किया गया ।

पुरे साल संघटन मैं शामिल नए सदस्यों का सम्मान पुष्प गुच्छ और चंदन लगाकर किया गया और उन्हें संगठन के कार्यों से अवगत कराया गया। पिछले साल 2022 में संगठन के लिए हर समय तत्पर रहते हुए, तन मन धन संगठन को मजबूत प्रदान करने वाले सदस्यो को संगठन की और से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

(All India Ex-Servicemen Council)  साथ ही संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिऐ सभी तहसीलों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति और जिला कार्यकारणी सदस्यो की नियुक्ति की घोषणा जिला अध्यक्ष रवि साहू द्वारा किया गया !

(All India Ex-Servicemen Council) जिसमे जिला पदाधिकरीगण मुकेश गजेन्द्र (संरक्षक), जगमोहन साहू (मार्गदर्शक) , नूर अली (सलाहकार), कृपा राम शोरी (संगठन मंत्री), आनंद नरेटी (सह कोषाध्यक्ष), थानवार साहू (सह सचिव),खेमराज साहू (सह मिडिया प्रभारी),सहित
जिला कार्यकारणी सदस्य बालाराम जैन, कौशल सिन्हा, टेकेश्वर जैन,  प्रकाश साहू, देव राम जैन, संयोग साहू 7. सत्यनारायण कुंजाम, मोहन साहू,सहित ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति श्री बाला राम जैन (चारामा), टेकेश्वर जैन (कांकेर), कौशल सिन्हा (नरहरपुर) को नियुक्त किया गया,अन्य विकासखंड भानुप्रतापपुर, पखांजूर में अगले मीटिंग में घोषणा पदाधिकारियों की की जायेगी।

सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से घोषणा के पश्चात् सभी को उनके कर्तव्यों के पालन की शपथ संगठन के उपाध्यक्ष गिरिश गौतम द्वारा किया गया।

इस मासिक बैठक में रवि साहू अध्यक्ष, गिरिश गौतम उपाध्यक्ष, राजेश जैन सचिव, नुरेश गंगबेर मीडिया प्रभारी, पी एल प्रजापति सलाहकार, कांकेर जिला के सभी भूतपूर्व सैनिक बैठक में सम्मिलित हुए, बैठक की समापन की घोषणा से पहले फिर एक बार “भारत माता कि जय”,वंदे मातरम्, जय जवान जय किसान, पूर्व सैनिकों की जय, थल सेना दिवस की जय के साथ ही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर की जयघोष के साथ बैठक समाप्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU