Akshay Khanna Birthday Today : कई सफल फिल्में देने के बाद भी अक्षय खन्ना असफल क्यों रहे? जानिए
Akshay Khanna Birthday Today : बॉलीवुड में ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’ और ‘रेस’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से पहचान बनाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 को मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के घर हुआ था। वह अभिनेता राहुल खन्ना के छोटे भाई हैं।

https://jandhara24.com/news/149391/unique-news/
Akshay Khanna Birthday Today : फिल्मों में आने से पहले अक्षय ने किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग के गुर सीखे। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
बता दें कि अक्षय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म “हिमालयपुत्र” से की थी। इस फिल्म को उनके पिता विनोद खन्ना ने प्रोड्यूस किया था लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिर आए जे.पी. उन्होंने दत्त की फिल्म ‘बाउंड्री’ से अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘ताल’, ‘लावारिस’, ‘दिल
चाहता है’, ‘गांधी, माय फादर’, ‘हमराज’ और ‘रेस’ जैसी फिल्में कीं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार भी जीते। आज भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपनी पहचान बनाई है.
वह आ अब लौट चलें और ताल जैसी फिल्मों में प्रेमी की भूमिका में नजर आए। दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय की काफी सराहना हुई। बता दें कि दोनों ही फिल्मों में अक्षय के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन थीं। बाद में अक्षय ने कई तरह की फिल्में भी कीं। अक्षय ने कॉमेडी में भी हाथ आजमाया और दर्शकों को हंगामा, हलचल, मेरे बाप

पहले आप जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दीं। इसी तरह, 1997 में, वह हर्निस फिल्म में एक सेना के जवान की भूमिका में दिखाई दिए। बाद में अक्षय खन्ना रेस 3 में खलनायक के रूप में दिखाई दिए। इन सभी फिल्मों में अक्षय खन्ना कभी प्रेमी के रूप में, कभी खलनायक के रूप में और कभी देशभक्त के रूप में दिखाई दिए। उन्होंने कहा, वह हर भूमिका में बेहतर साबित हुए।