उमेश कुमार डहरिया
(AITUC General Secretary) एटक महासचिव अमरजीत कौर का आत्मीय स्वागत
(AITUC General Secretary) कोरबा। केंद्रीय श्रम संगठन एटक (AITUC) की महासचिव अमरजीत कौर के एसईसीएल मुख्यालय आगमन पर बिलासपुर भवन में निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया ।
(AITUC General Secretary) इस अवसर पर एसईसीएल संचालन समिति के सम्माननीय सदस्य सर्वश्री हरिद्वार सिंह भी उपस्थित रहे वहीं महाप्रबंधक (का/प्रशासन) डॉ के एस जॉर्ज भी निदेशक कार्मिक के साथ मौजूद रहे !
(illegal mining) खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की जाए सख्त कार्यवाही- कलेक्टर