(AIIMS Hospital Raipur) रायपुर एम्स हास्पिटल ने 18 श्रमिकों को नियम विरूद्ध हटाया

(AIIMS Hospital Raipur)

(AIIMS Hospital Raipur)  पुर्नबहाली नहीं होने पर 18, 23 एवं 27 को रहेंगे हड़ताल पर
केन्द्र सरकार के अस्पताल में नियमित नियुक्ति नहीं

(AIIMS Hospital Raipur) रायपुर। केन्द्र सरकार द्वारा निर्मित एम्स हॉस्पिटल रायपुर में ठेका प्रथा के माध्यम से श्रमिकों की भर्ती की गई, उक्त भर्ती नियम विरूद्ध है। नियमित नियुक्ति करने के बजाय ठेके पर कर्मचारियों को नियमित सेवा देने के बाद भी 18 सदस्यों को गैर कानूनी रूप से नौकरी से बाहर किया गया। अग्रिम रूप से अनुपस्थिति दर्ज कर मनमाना वेतन कटौती, एस.सी./एस.टी एवं महिला कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रताडि़त किया जाना, श्रम कानूनों का परिपालन न होना, समय पर मजदूरी भुगतान न होना आदि मुद्दों को उजागर करते हुये एम्स ठेका श्रमिक दिनांक 18, 23 एवं 27 जनवरी 2023 को एक-दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

(AIIMS Hospital Raipur) उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में एम्स आउट सोर्सिंग एम्पलाईज यूनियन रायपुर के उपाध्यक्ष एससी भट्टाचार्य, अध्यक्ष मारूति डोंगरे एवं इनटुक के वरिष्ठ नेता धरमराज महापात्र ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकारवार्ता में भट्टाचार्य ने बताया कि यूनियन द्वारा अनेकों मर्तबा डायरेक्टर एम्स से अनुरोध किया गया था कि उक्त मुद्दों पर चर्चा हेतु यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को अवसर प्रदान करें, लेकिन आज तक एम्स प्रबंधन से कोई सकारात्मक रूख प्रदर्शित नही हुआ है, अत: ठेका श्रमिक आंदोलन हड़ताल के तैयारियों में जुटे हैं।

(AIIMS Hospital Raipur) एम्स अस्पताल में मजदूरों का शोषण एवं श्रम कानुनों का परिपालन नही होने के चलते जिन परिस्थितियों का निर्माण हुआ है उस ओर  केन्द्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री, प्रदेश के सांसदों एवं सभी राजनीतिक दलों को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। एम्स के डायरेक्टर एम. नितिन नागरकर द्वारा आउट सोर्सिंग ठेकेदारों को समर्थन देना उनकी कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाता है।

डायरेक्टर द्वारा निष्काषित कर्मियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करना निश्चित रूप से एम्स हॉस्पिटल की नियुक्ति प्रणाली पर संदेह उत्पन्न करता है। निष्कासित श्रमिकों में संगीता सोनी, लक्ष्मी दीप, नरेन्द्र तिवारी, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, लता, थानेश्वरी, बरखा, कुंती, सुनीता साहू, दीपक साहू, कांति वर्मा, कृष्णा, योगेश्वरी सोना, दशरू, हरीश खापरडे, अरूण कुमार गुप्ता, अमित डावले, डाल सिंह, अरूण पात्रा, कांति साहू, हरीश विश्वकर्मा, रमेश यादव, घनश्याम कुम्हारे, दानेश्वर मानिकपुरी एवं भीम मंडावी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU