Ahmedabad Test रविवार को बल्लेबाजी के लिये नहीं उतर सके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर
Ahmedabad Test अहमदाबाद ! भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की शिकायत के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट की पहली पारी में रविवार को बल्लेबाजी के लिये नहीं उतर सके।
Ahmedabad Test भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अय्यर ने शनिवार को पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें जांच के लिये ले जाया गया। बीसीसीआई के बयान के अनुसार, बोर्ड की मेडिकल टीम अय्यर की निगरानी कर रही है।
Ahmedabad Test गौरतलब है कि अय्यर ने पीठ की समस्या के कारण इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला से बाहर होने का विकल्प चुना था। बाद में उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से गुजरने के लिये कहा गया था। बोर्ड के सूत्रों ने तब संकेत दिया था कि अय्यर को ठीक होने में ‘कम से कम’ कुछ हफ़्ते लगेंगे। वह इसके कारण नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।
एनसीए से अनुमति मिलने पर अय्यर को दिल्ली टेस्ट के लिये टीम में शामिल कर लिया गया जहां उन्होंने दो पारियों में क्रमशः चार और 12 रन बनाये। इंदौर में खेले गये तीसरे टेस्ट में वह शून्य और 26 रन के स्कोर बना सके थे।