Agricultural Produce Market : प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान ख़रीदेगी सरकार -सुशील शर्मा

Agricultural Produce Market :

राजकुमार मल

Agricultural Produce Market प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान ख़रीदेगी सरकार -सुशील शर्मा

Agricultural Produce Market भाटापारा– कृषि ऊपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक भाटापारा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दतरेंगी के नहर नाली में चल रहे मनरेगा कार्य,ग्राम सिंगारपुर में तालाब गहरीकरण सहित ग्राम कोदवा में नाला गहरी और तालाब गहरीकरण के कार्यों का निरीछन कर कार्यरत किसान और मज़दूरों से विस्तार पूर्वक चर्चा किया,मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कार्यरत मनरेगा कर्मियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओ से मिलने वाले लांभ के विषय में जानकारी लेकर उपस्तिथ जन समुदाय की समस्याओं को भी पूछा इस पर मज़दूरों ने ग्राम दतरेंगी में पीने के पानी की समस्या,ग्राम सिंगारपुर में पटवारी की तानाशाही और भ्रष्टाचार की जानकारी दी,ग्राम कोदवा में शमशान घाट जाने हेतु सड़क निर्माण और किसानो के आने जाने के लिये धारसा सड़क निर्माण कराने की माँग की,राशन कार्ड,निराश्रित,विधवा पेंशन आदि प्राप्त करने विधिवत फार्म भरने की बात कही।

Mission life campaign : पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाया जाएगा मिशन लाइफ अभियान

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की आप सभी के हितों को ध्यान में रखकर हमारे किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानो का धान प्रति एकड़ 15  किवंतल की जगह बढ़ाकर अब एक नवम्बर से सोसायटी में 20 किवंतल धान ख़रीदेगी इस घोषणा से पूरे प्रदेश के किसानो में अभूतपूर्व उत्साह का संचार हुवा है,गाँव गाँव के हाट बाज़ार में मेडिकल गाड़ी के आने से ग्रामीण जन अब स्वस्थ योजना का भरपूर लाभ उठा रहे है,सभी को सोसायटी में समय समय पर राशन समान उपलब्ध हो रहा है,शिक्षित बेरोज़गारों को 2500 रुपया भत्ता मिल रहा है, खेतिहर भूमिहीन मज़दूरों को 7000 हज़ार रुपया प्रति वर्ष प्राप्त हो रहा है भूपेश सरकार से सभी खुश है और भूपेश बघेल पर भरोसा भी पूरी तरह से कर रहे है ।

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ मनरेगा के निरीछन कार्य में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमेस्वर वर्मा,दवरका यादव,मनहरन वर्मा,कमलेश साहू,सुंदर साहू,विजय निषाद,रमरतन डण्डे,मोहन साहू,मोहन चेलक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU