AGNIPATH अग्निपथ के खिलाफ CONGRESS में उबाल,भानुप्रतापपुर में सत्याग्रह कर जताया विरोध

AGNIPATH अग्निपथ के खिलाफ CONGRESS में उबाल,भानुप्रतापपुर में सत्याग्रह कर जताया विरोध

Satyagraha AGNIPATH सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सत्याग्रह

Satyagraha AGNIPATH भानुप्रतापपुर। AGNIPATH भर्ती योजना के खिलाफ भानुप्रतापपुर में CONGRESS ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने भानुप्रतापपुर में तहसील कार्यालय के बाजू में Satyagraha कर विरोध किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भानुप्रतापपुर विधानसभा के विधायक मनोज सिंह मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेस ने AGNIPATH भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया।

यहां उन्होंने सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सत्याग्रह किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने रैली की शक्ल में मुख्य चौक तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गये तथा AGNIPATH योजना वापस लेने की मांग उठाई।

ALSO READ : forest produce आइये जानते है अशोक हिड़ामी को जो भानुप्रतापपुर लघु वनोपज समिति के चुने गए है निर्विरोध अध्यक्ष

विधायक  मंडावी ने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि कठिन परिश्रम करने के बाद युवा देश की सुरक्षा करने के लिए सेना में भर्ती होते हैं, लेकिन केंद्र सरकार युवाओं के परिश्रम पर पानी फेरने का काम कर रही है।

जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का निर्देश था कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर इस योजना के विरोध में शांतिपूर्वक अभियान चलायें जायें इसी को लेकर आज ये शांतिपूर्वक सत्याग्रह अभियान चलाया गया है।

Satyagraha उन्होंने कहा कि CONGRESS पार्टी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कहा कि सेना में पूर्व की तरह भर्ती होनी चाहिये। देश की रक्षा के साथ व और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की।

Satyagraha इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव,नरेंद्र यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, ठाकुर राम कश्यप,कृष्णा टेकाम,राजेश तिवारी,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी एवं कांग्रेसियों का कहना था कि सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे बेरोजगार युवकों को योजना से बहुत नुकसान होगा।

उन्होंने कहा पहले नोटबंदी, जीएसटी, किसान विरोधी कानून, अब सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से चार वर्ष की सैनिक भर्ती करने जा रही है। केंद्र की यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली जैसी है। देश की सुरक्षा भी कमजोर होगी।

अपने भविष्य से आशंकित युवा देश की रक्षा पूरी मुस्तैदी से कैसे कर सकता है। केंद्र सरकार से मांग की है कि AGNIPATH भर्ती योजना को तुरंत ही वापस लिया जाए। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की नीतियों की भी जमकर खिलाफत की।

इस दौरान राजकुमार ठाकुर,अमृत संचेती, हिरवेंद्र साहू, अमृत देवांगन, मुकेश चंद्राकर, सोप सिंह आँचला,पुरसोत्तम गजेंद्र,गणेश सोनी,ह्यूमन मरकाम, आंनद तेता,तुषार ठाकुर, पार्षद भगवान सिंह कुंजाम, नरेंद्र कुलदीप, पंकज वाधवानी, विजय धामेचा, जितेंद्र बेंजामिन,भगवती गजेंद्र,रुखसाद खान, मोहसिन खान, किरण डोंगरे,सिया सेनगुप्ता,सरपंच संघ अध्यक्ष चेतन मरकाम ,अशोक हिड़ामी, श्याम लाल उइके, कृष्णा उइके, अनु नरेटी राजू सनघोड़िया,अमर कचलाम,पप्पु सोनी,रवि दुग्गा,सुरेश पंजवानी, तुलाराम साहू, गोकुल नेताम,धनी राम दुग्गा,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU