Agnikul Kshatriya समाज की सभी सीटों पर कामाक्षी पैनल की जीत

Kamakshi Panel

रमेश गुप्ता

Kamakshi Panel Agnikul कृष्णाराव अध्यक्ष एवं पापाराव महासचिव निर्वाचित

Kamakshi Panel Agnikul भिलाई । छत्तीसगढ़ Agnikul क्षत्रिय समाज के हुए चुनाव में Kamakshi Panel ने सभी सीटों पर जीत का परचम लहराया है। इस दिलचस्प मुकाबले में अध्यक्ष पद पर पहली बार चुनाव लड़ रहे कृष्णाराव ने तीन बार के अध्यक्ष टी डिल्लेश्वर राव को बड़े अंतर से पराजित किया है। कृष्णाराव के पक्ष में 272 वोट पड़े, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी टी डिल्लेश्वर राव को 205 मत ही हासिल हुए। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कामाक्षी मंदिर परिसर में हुए चुनाव में 76 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। नतीजों की घोषणा देर रात हुई।

Kamakshi Panel Agnikul इस चुनाव की सबसे ख़ास बात यह है कि सारे पदों पर कृष्णाराव के नेतृत्व में खड़े पैनल के सभी प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए। उपाध्यक्ष के दोनों पदों पर भी इसी पैनल का कब्जा है, जिन पर ए श्रीनिवास राव तथा वाई पापाराव ने विजय प्राप्त की। सर्वाधिक 355 मत वाई पापाराव को मिले, जबकि सबसे कम 163 वोट महासचिव पद के उम्मीदवार रामाराव के पक्ष में पड़े।

also read : Khamtarai गेट मरम्मत के लिये road traffic बंद रहेगा, पढ़िए पूरी खबर

कार्यकारिणी में भी दबदबा

Kamakshi Panel Agnikul नतीजों के मुताबिक महासचिव पद पर पापाराव तथा कोषाध्यक्ष के पद पर आर वासुदेव ने अपने खिलाफ खड़े उम्मीदवारों को भारी मतों से शिकस्त दी। सचिव पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे टी कृष्णाराव ने अपने प्रतिद्वंद्वी टी डिल्लेश्वर राव को मामूली अंतर से हराया।

कार्यकारिणी में भी Kamakshi Panel का दबदबा कायम रहा, जिसके सभी बारह पदों पर विजय हासिल हुई। कार्यकारिणी में जगह बनाने में बी रामाराव, सीएच बालकृष्णा, डी श्रीनिवास, ई कामेश्वर राव, के प्रकाशराव, एन वेंकटरमणा, पी संन्यासी राव, पी शंकरराव, आर जनकराम, टी भास्कर राव, टी चिरंजीवी तथा वाई उपेंद्रराव को कामयाबी मिली। मालूम रहे कि वी कोटेश उप कोषाध्यक्ष, डी जगपति तथा टी तुलसीदास सहसचिव पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU