Aftab Shraddha Case Update : नार्को टेस्ट में आफताब का खौफनाक खुलासा, श्रद्धा की हत्या और शव के टुकड़े-टुकड़े करने समेत कई राज
Aftab Shraddha Case Update : श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने दो घंटे चले नार्को टेस्ट में अपनी प्रेमिका की बर्बर हत्या की कहानी सुनाई.

Gaajar ki Barphee : सर्दियों में गाजर की बर्फी सभी को बहुत पसंद आएगी, ऐसे बनाएं
Aftab Shraddha Case Update : हालांकि फोरेंसिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन सूत्रों का दावा है कि आफताब ने हत्या और शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कबूल कर ली है।

आपको बता दें कि श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का गुरुवार को रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट हुआ था.
सुबह 10 बजे शुरू हुआ नार्को टेस्ट करीब दो घंटे तक चला। परीक्षण के दौरान एफएसएल अधिकारियों व विशेषज्ञों की मौजूदगी में आफताब से कई सवाल-जवाब किए गए।

https://jandhara24.com/news/129812/congress-formula-of-one-man-one-post-know-the-whole-matter/
सूत्रों का कहना है कि उनसे 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए जिनमें श्रद्धा की हत्या और शव के ठिकाने समेत कई राज खोलने की कोशिश की गई. गहरी नींद के बीच आफताब को बार-बार थप्पड़ मारकर जगाया जाता था और सवालों के जवाब देने को कहा जाता था.
दोपहर करीब 12 बजे नार्को टेस्ट किया गया। बाद में उन्हें करीब एक घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में भेज दिया गया। इसके बाद उनका दोबारा मेडिकल हुआ। बाद में करीब 1 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

नार्को टेस्ट में आफताब ने किन सवालों के जवाब दिए और क्या राज खुले, फिलहाल इस बारे में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं था. सभी ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया बेहद गोपनीय रखी जाती है।
इसकी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश की जाती है। उसी के आधार पर कोर्ट अपनी कार्रवाई करता है।
एफएसएल के सहायक निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को उनका पोस्ट नार्को टेस्ट भी किया जाएगा।
यह टेस्ट नार्को टेस्ट की जांच की पुष्टि के लिए किया जाता है। आफताब के जवाबों का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में अदालत को सौंपी जाएगी.
दो बार महरौली घर गया मनोचिकित्सक दोस्त…
श्रद्धा मर्डर केस के बाद आफताब की दोस्ती बम्बल डेटिंग ऐप के जरिए एक मनोचिकित्सक महिला से हुई। महिला पहली बार 2 अक्टूबर को छतरपुर स्थित आफताब के फ्लैट पर पहुंची थी.
उन्हें नहीं पता था कि उस वक्त आरोपियों ने श्रद्धा का सिर और धड़ फ्रिज में रख दिया था.
बाद में जब महिला 12 अक्टूबर को दोबारा वहां पहुंची तो आरोपी ने उसे श्राद्ध की अंगूठी भेंट की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. महिला का कहना है कि वह आफताब से सिर्फ दो बार मिली थी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आफताब के कई महिलाओं से संबंध थे। पुलिस उनका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।