Fake CBI officer मनी लॉन्ड्रिंग एवं हवाला के मामले में गिरफ्तारी का भय दिखाकर एडवोकेट की पत्नी से नकली सीबीआई अधिकारी द्वारा 19 लाख की ठगी

Fake CBI officer

Fake CBI officer  मनी लॉन्ड्रिंग एवं हवाला के मामले में गिरफ्तारी का भय दिखाकर एडवोकेट की पत्नी से नकली सीबीआई अधिकारी द्वारा 19 लाख की ठगी

 

 

Fake CBI officer  श्रीगंगानगर !  राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में केंद्रीय गुप्तचर ब्यूरो (सीबीआई) के नकली अधिकारी बनकर एक एडवोकेट की पत्नी को मनी लॉन्ड्रिंग एवं हवाला के मामले में गिरफ्तारी का भय दिखाकर 19 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है।


Fake CBI officer  पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अग्रसेननगर निवासी मीरा सूद‌ की शिकायत पर जवाहरनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच कार्यवाहक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मीरा ने 21 मई को फोन कॉल आयी, जिसमें कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर कहा कि उसके खिलाफ मनी लॉड्रिंग और हवाला का मामला दर्ज किया गया है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Greatness of personality : व्यक्तित्व की विराटता 

Fake CBI officer  इसके बाद उस व्यक्ति ने दो तीन अन्य लोगों से भी बात कराई। इस पर महिला घबरा गयी, और उसके कहे अनुसार करीब 19 लाख रुपये एचडीएफसी बैंक में स्थानांतरित कर दिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU