Atal Bihari Vajpayee University : अटल बिहारी वाजपेयी विवि से संबद्ध कालेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश

Atal Bihari Vajpayee University :

Atal Bihari Vajpayee University : अटल बिहारी वाजपेयी विवि से संबद्ध कालेजों में प्रवेश

Atal Bihari Vajpayee University :  बिलासपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही। अब तक 7245 छात्र-छात्राओं ने आनलाइन पंजीयन करा लिया है। कालेजों में पहली मेरिट सूची का प्रकाशन 10 जुलाई को होगा।

विश्वविद्यालय के अनुसार, छात्र-छात्राएं आठ जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद विश्विद्यालय रात 12 बजे के बाद सभी कालेजों को उनके कालेज में आए आवेदनों की पूरी लिस्ट भेज देगी। कालेज आरक्षण और विभाग वाइज अलग करके मेरिट लिस्ट जारी करेंगे, जिसके बाद छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा।

मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीखें

पहली मेरिट लिस्ट: 10 जुलाई

दूसरी मेरिट लिस्ट (अगर सीटें खाली रहेंगी): 14 जुलाई

तीसरी मेरिट लिस्ट (अगर सीटें खाली रहेंगी): 20 जुलाई

 

पहली मेरिट लिस्ट: 10 जुलाई

दूसरी मेरिट लिस्ट (अगर सीटें खाली रहेंगी): 14 जुलाई

तीसरी मेरिट लिस्ट (अगर सीटें खाली रहेंगी): 20 जुलाई

 

दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान

 

पहली मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों को 13 जुलाई तक सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराकर फीस जमा करनी होगी। यदि कालेजों में सीटें रिक्त रहेंगी, तो दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। संगीत कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया आफलाइन है। इच्छुक छात्रों को कालेज जाकर फार्म भरना होगा। यह कालेज साइंस कालेज के छात्रावास में संचालित हो रहा है। आवेदन के दौरान इसका ध्यान रखना होगा।

 

सावधानी से भरे आवेदन

 

विश्वविद्यालय ने निर्देश जारी किया है कि आवेदन करते समय छात्र-छात्राएं पूरी सावधानी बरतें। लिंग, कैटेगरी और जन्मतिथि में गलतियां सुधारने का मौका नहीं मिलेगा। गलतियां होने पर पुनः पंजीयन करना होगा,। जिसकी फीस 100 रुपये है। बता दें कि पिछले साल बड़े पैमाने पर आवेदन में त्रुटियां सामने आई थी।

विषय कोड और सीटें

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, सभी प्रोग्राम कोड ‘एन’ से प्रारंभ होंगे। उदाहरणस्वरूप, बीएससी प्रथम सेमेस्टर गणित ग्रुप का कोड ‘एन 011’ है। कॉलेजों को विभाग की सीट संख्या संबद्धता के आधार पर भरनी है और एनईपी की विषय समूह सूची के अनुसार ही ग्रुप बनाने हैं। कालेजों में छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

वर्जन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रोग्राम कोड बनाए गए हैं। जिसकी सूची वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है। कालेजों को संबद्धता के आधार पर सीट संख्या भरनी है और विषय समूह सूची के अनुसार ही ग्रुप बनाने हैं। किसी भी संकाय में ग्रुप नहीं बनाना है। पहली सूची कालेजों में 10 जुलाई को हर हाल में जारी करनी है।

डा. तरुणधर दीवान, परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेयी विवि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU