हेमन्त मिश्रा
Administration raid on sweet shops अमानक खाघ पदार्थों का करा रहे नष्टीकरण

Administration raid on sweet shops बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला खाघ एवं औषधीय प्रशासन विभाग द्वारा रक्षाबंधन सहित आनेवाले त्योहारों को देखते नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण मिठाई एवं अन्य खाघ सामग्री दुकानों मे मिले
Administration raid on sweet shops जिसको लेकर मिठाई दुकानों सहित खाघ पदार्थ विक्रेताओं के यहाँ दबिश दी जा रही है कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर खाघ एवं औषधीय प्रशासन विभाग की अलग अलग टीम जिले के मिठाई दुकानों व होटलों मे दबिश दे रही है !
Administration raid on sweet shops अचानक खाघ पदार्थ पाये जाने पर नष्टिकरण करवा रही है साथ ही मैनुफैक्चर डेट नहीं लिखे होने के कारण नोटिस दे रही है. जिला खाघ एवं औषधीय प्रशासन अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार पर आज बलौदाबाजार मे कलकत्ता स्वीट्स मे गुलाबजामुन व मिठाई को अमानक पाये जाने पर नष्टिकरण कराया गया साथ ही बजरंग स्वीट्स एवं रूपणा स्वीट्स मे मैनुफैक्चर डेट नहीं लिखे होने पर नोटिस दिया गया है. इसके अलावा भाटापारा संडी पलारी मे जांच कर कार्यवाही की गई है.
Rakhi festival : छात्राओं ने सैनिकों के साथ मनाया राखी का पर्व