Adbhar Police : अडभार पुलिस ने घर में घुसकर सोना चांदी नगदी चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, देखिये VIdeo

Adbhar Police :

Adbhar Police अडभार पुलिस ने घर में घुसकर सोना चांदी नगदी चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Adbhar Police सक्ती !  प्रार्थी रूपनारायण वर्मा पिता स्व प्रताप सिंह वर्मा उम्र 61 वर्ष साकिन बोकरेल चाँकी अडभार का चौकी अडभार आकर पृथक पृथक रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक घटना समय को प्रार्थी के घर के कमरा में रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी अडभार थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना को तत्काल पुलिस अधिकारियो पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, अति पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक कृष्ण कुमार मोहले को अवगत कराया गया था जो वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर आरोपियों को पतासाजी कर गिरिफतार करने के निर्देश देने पर घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया।

Bhatapara : भाटापारा के डां प्रांजल प्रजापति नायब तहसीलदार के पद पर हुए चयनित

विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी के संदेही मुकेश दास महंत को गवाहों के समक्ष हिकमत अमली एवं कडाई पूर्वक पुछताछ करने पर वह अपने साथी ग्राम छतौना के मिथलेश राठौर, ग्राम छोटे सीपत के महेंद्र कुमार भारती. कैलाश सोनवानी, ग्राम बडे पडरमुडा के दुधनाथ मिरी के साथ मिलकर रूपनारायण वर्मा के घर में चोरी करना स्वीकार किये आरोपीगणों से सोने का एक रानीहार, सोने का कान की बाली, सोने का कान का लटकन कुल 250000 रूपये का सामान बरामद किया गया है, आरोपीयों 01. महेंद्र कुमार भारती उर्फ भोला पिता लक्ष्मीनारायण भारती उम्र 24 वर्ष साकिन छोटे सीपत थाना मालखरौदा, 02. कैलाश सोनवानी उर्फ पिंटू पिता दुलारसाय उम्र 24 वर्ष साकिन छोटे सीपत थाना मालखरौदा, 03. मुकेश दास महंत पिता बुंदराम महंत उम्र 32 वर्ष साकिन छतौना चौकी अडभार थाना मालखरौदा 04. दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 30 वर्ष साकिन बड़े पडरमुडा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) को विधिवत दिनांक 13.05.2023 गिरफतार कर उक्त आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना के मुख्य आरोपी मिथलेश राठौर पुलिस के भय से लुक छिप कर सकुनत से फरार है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि योगेश पटेल, सउनि श्याम लाल पैकरा प्र.आर. पुष्पेन्द्र कुमार कंवर, प्र.आर. दिलीप खलखो, आर. सत्येंद्र राठौर, राजेश घिरहे, राजेश साहू, रामकुमार यादव, अशोक साहू, उमेश सिदार, रूपेश सिदार सुरेंद्र कंवर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU