Adani becomes world’s second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?

Adani becomes world's second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?

Adani becomes world’s second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?

Adani becomes world’s second richest person : गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अब गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बाद नंबर वन हैं।

Adani becomes world's second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?
Adani becomes world’s second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?

Also read  :Jagdalpur Dantewad News : लेबोरेटरी को बनाया मौत की प्रयोगशाला…मामला जानने पढ़िये पूरी खबर

Adani becomes world’s second richest person : फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उन्होंने दूसरे नंबर के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। दूसरे नंबर के लिए दोनों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है.

कभी अदानी आगे चल रही हैं तो कभी बर्नार्ड अरनॉल्ट। वहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

पहले जानिए गौतम अडानी के पास कितनी संपत्ति है?
ब्लूमबर्ग के बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक 60 साल के गौतम अडानी की नेटवर्थ (नेट वर्थ) 154.7 अरब डॉलर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति भी $153.8 बिलियन है।

Adani becomes world's second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?
Adani becomes world’s second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?

वहीं, सूची में पहले स्थान पर काबिज टेस्ला के प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की कुल संपत्ति 273.5 अरब डॉलर है, जबकि अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 149.7 अरब डॉलर है.

Also read  :https://jandhara24.com/news/115619/the-teacher-got-angry-by-writing-on-the-wall-of-the-child-crossed-all-limits-of-cruelty/

साल 2022 में अडानी की संपत्ति में लगातार इजाफा हुआ है
अडानी ग्रुप की कुल संपत्ति 2022 में लगातार बढ़ी है। गौतम अडानी गौतम अडानी और एलोन मस्क दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की सूची में एकमात्र ऐसे लोग हैं, जिनकी संपत्ति पिछले 24 घंटों के दौरान बढ़ी है।

इस दौरान अदाणी की कुल संपत्ति में 4.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल जनवरी से अब तक अदाणी की संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

फरवरी 2022 में गौतम अडानी ने दौलत के मामले में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया।
गौतम अडानी ने पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स को पछाड़ दिया था। बिल गेट्स की कुल संपत्ति घटकर 117 अरब डॉलर रह गई है। उनके बड़े पैमाने पर दान के कारण यह कमी आई है।

इस साल अदानी की कुल संपत्ति में 60 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। यह देश के अन्य अमीरों से पांच गुना ज्यादा है। इस साल फरवरी में गौतम अडानी ने रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया था।

Adani becomes world's second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?
Adani becomes world’s second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?

इसके साथ ही अदानी भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। अडानी की कुल संपत्ति अप्रैल 2022 में पहली बार 100 अरब डॉलर को पार कर गई है।

इस कंपनी की वजह से अदानी लगातार अमीर होते जा रहे हैं
गौतम अडानी को अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर लाने वाली कंपनियों में अदानी इंटरप्राइजेज के शेयरों का बड़ा योगदान रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

अदानी इंटरप्राइजेज के शेयर शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 3865.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं। यह इसकी 52 सप्ताह की नई उच्च कीमत है।

Adani becomes world's second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?
Adani becomes world’s second richest person : गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए कहां से आ रहा है पैसा?

वहीं मार्केट कैप के मामले में भी कंपनी ने एलआईसी और आईटीसी जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. शेयरों में तेजी की वजह से इस कंपनी का मार्केट कैप 4.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU