Actress Sushmita Sen : मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन पहली बार ट्रांसजेंडर की भूमिका में नजर आएंगी, जानिए किस पर आधारित है सीरीज
Actress Sushmita Sen : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘आर्या’ में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.
Also read :Kerala breaking भीषण हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत 40 घायल
Actress Sushmita Sen : बता दें कि सुष्मिता सेन ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज से अपने फर्स्ट लुक का खुलासा किया है। एक्ट्रेस का लुक देखकर साफ है कि वह ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करने वाली हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा
जब मिस यूनिवर्स किसी ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। सुष्मिता सेन के इस अवतार को देखकर हर कोई इस वेब सीरीज के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है.
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सुष्मिता सेन किस मशहूर ट्रांसजेंडर की जिंदगी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने जा रही हैं.
गौरी सावंत और…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज में जानी-मानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का रोल प्ले करने वाली हैं. एक्ट्रेस इस वेब सीरीज के जरिए एक्टिविस्ट गौरी सावंत की जिंदगी को दुनिया के सामने लाने जा रही हैं.

आपको बता दें कि गौरी सावंत ने न केवल ट्रांसजेंडर समुदाय के पक्ष में आवाज उठाई बल्कि उन्हें समाज में सम्मान और सम्मान दिलाने के लिए काफी काम भी किया
. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वेब सीरीज में गौरी और उनके गोद लिए हुए बच्चे के बीच के रिश्ते को दिखाया जाएगा.
सुष्मिता को पसंद आया गौरी का किरदार
खबरों के मुताबिक इस वेब सीरीज के लिए जब सुष्मिता सेन को अप्रोच किया गया तो उन्हें ट्रांसजेंडर गौरी का किरदार काफी पसंद आया. गौरी सावंत सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक और निदेशक हैं।
उन्होंने सुरक्षित सेक्स के लिए जागरूकता फैलाने और ट्रांसजेंडर समाज की समस्याओं से लड़ने के लिए वर्ष 2000 में इसकी शुरुआत की थी।

6 एपिसोड में दिखाई जाएगी गौरी की जिंदगी की कहानी
रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई है कि सुष्मिता सेन नवंबर महीने से गौरी सावंत पर आधारित वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सुष्मिता सेन इस वेब सीरीज को पूरा करने के बाद ही अपनी हिट वेब सीरीज ‘आर्या 3’ पर काम शुरू करेंगी.