Actress Kangana Ranaut : दिल्ली एसिड अटैक की घटना ने कंगना के रोंगटे खड़े कर दिए, एक्ट्रेस ने कही ये बात
Actress Kangana Ranaut : दिल्ली में 17 साल की लड़की पर एसिड अटैक की घटना ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को बयान देने पर मजबूर कर दिया है.

Boycott Pathan Flim : अयोध्या के महंत की चेतावनी, उस थिएटर को जला दो जिसमें शाहरुख की ‘पठान’ लगनी हो
Actress Kangana Ranaut : दरअसल, कंगना की बहन रंगोली के साथ भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ था, जिसे कंगना ने याद किया है। दरअसल, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि उस वक्त वह किस तरह के ट्रॉमा से गुजरी थीं।
इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि इस घटना का उन पर इतना असर हुआ कि वह वहां से गुजरने वाले हर शख्स से डरने लगीं.

इतना ही नहीं उसे लगने लगा था कि कोई भी उस पर तेजाब फेंक सकता है। इसके साथ ही कंगना ने एसिड अटैक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://jandhara24.com/news/132276/uttar-pradesh-news/
आप देख सकते हैं उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “जब मैं टीनएजर था, तब मेरी बहन रंगोली पर सड़क किनारे एक रोमियो ने एसिड अटैक किया था.
उन्हें 52 सर्जरी करानी पड़ीं। उन्हें इतना मानसिक और शारीरिक आघात लगा है कि बता पाना मुश्किल है। एक परिवार के तौर पर हम तबाह हो गए थे.”

आपको बता दें कि बहन रंगोली पर हुए एसिड अटैक का असर कंगना रनौत पर भी पड़ा. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है.
दरअसल, उन्होंने बताया, ‘मुझे थेरेपी इसलिए करवानी पड़ी क्योंकि जब कोई मेरे पास से गुजरता था तो मुझे डर होता था कि वह मुझ पर तेजाब फेंक देगा।
इस वजह से जब भी कोई बाइक सवार, कोई कार या कोई अजनबी मेरे पास से गुजरता तो मैं अपना चेहरा छिपा लेता। यह अत्याचार अभी थमा नहीं है।

सरकार को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है। मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं कि हमें एसिड अटैक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है
Pingback: International Kolkata Film Festival : सोशल मीडिया की नेगेटिविटी पर
Pingback: Sapna Chaudhary : एक-एक ठुमके पर हारे हजारों दिल, सपना
Pingback: Agni-5 Night Missile : अग्नि-5 का रात्रि परीक्षण सफल, 5000 किलोमीटर
Pingback: Independence Brand Launch : मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया इंडिपेंडेंस
Pingback: ChatGPT Software : गूगल पर बड़ा खतरा! लोग चैटजीपीटी को
Pingback: BMW Launch E-Scooter : देश का सबसे महंगा ई-स्कूटर लॉन्च करने की
Pingback: Motorcycle Fire : बीच सड़क धू-धू कर जल रहा था मोटरसाइकिल...
Pingback: Bold Web Series : ये है अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज!
Pingback: Mobile Data Out : रात में बंद रहने के बाद भी डेटा 100% ख़त्म,
Pingback: Amitabh Bachchan : अब भी नागरिकों की आजादी पर सवाल...कोलकाता
Pingback: Indian Navy : नेवी में नौकरी पाने का आखिरी मौका, तुरंत करें