You are currently viewing Actress वाणी कपूर का first look आया सामने,fans ने की तारीफ, पढ़िए पूरी खबर
Actress वाणी कपूर का first look आया सामने,fans ने की तारीफ, पढ़िए पूरी खबर

Actress वाणी कपूर का first look आया सामने,fans ने की तारीफ, पढ़िए पूरी खबर

Actress वाणी का लुक कमाल

Actress एक्टर रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा से अब Actress वाणी कपूर का लुक सामने आया है.

फिल्म में वाणी कपूर गोल्डन गर्ल का किरदार निभाने वाली हैं.

also read : Rape नाबालिग से रेप के दोषी को Pathalgaon Police ने किस तरह किया गिरफ्तार, आइये जानते है

फिल्म से रिलीज हुए पोस्टर में Actress वाणी का लुक कमाल लग रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस वाणी की तारीफ कर रहे हैं.

गोल्डन गर्ल बनीं Actress वाणी कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, वो जिद्दी है और उसके पास सोने का दिल है. वो सोना है!

पोस्टर में Actress वाणी कपूर दिलचस्प लुक में नजर आ रही हैं.

वाणी के पोस्टर को देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनके लुक को पसंद कर रहे हैं.

हालांकि फिल्म के टीजर में वाणी कपूर कहीं नजर नहीं आई थीं.

पीरियड ड्रामा फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

फिल्म का पोस्टर कल यानी 24 जून को रिलीज किया जाएगा.

यशराज फिल्म्स की शमशेरा अगले महीने तीन भाषाओं में.

हिंदी, तमिल और तेलुगु में आएगी.

वाणी कपूर के बारे में बात करें तो आखिरी बार वह आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आई थीं.

आने वाले समय में Actress वाणी कपूर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.

Actresshttps://jandhara24.com/news/103096/madhya-pradesh-won-ranji-trophy-for-the-first-time-by-defeating-mumbai/

Leave a Reply